Renault Austral कार में मिलेगा हाइब्रिड इंजन, साथ ही फीचर्स दिए गए लग्जरी 1

Renault Austral Car:अगर आप भी उन लोगों में से है जो किसी अच्छे कार की तलाश में है तो मौका अच्छा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी हाल ही में हाइब्रिड इंजन वाली कार धमाल मचा रही है और इस का नाम है Renault Austral कार. ये कार अभी लॉन्च नहीं हुई है लेकिन इस की टेस्टिंग चल रही है.चलिए आपको इस में दिए जाने वाले फीचर्स और इंजन के बारे में बताते है.

फिचर्स

बात अगर इस में दिए जाने वाले फीचर्स की करें तो आपको इस में कमाल का फीचर्स मिलने वाला है. आपको इस गाड़ी का इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर सब कुछ फर्स्ट क्लास मिलने वाला है. आपको इस Renault Austral कार में एडवांस टेक्नोलॉजी वाले प्रीमियम फीचर्स दिए गए है. आपको इस में लग्जरी इंटीरियर भी दी जाने वाली है. आपको इस में 12 इंच का टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट स्क्रीन और 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट स्टेशन स्क्रीन भी दिया गया है जो दमदार है. यही नहीं आपको इस Renault Austral Car में 9.3 इंच वाले हेड ऑफ डिस्प्ले और 3D एलईडी टेल लाइट के साथ सेफ्टी के लिए एयरबैग और 360 डिग्री रियर कैमरा व्यू जैसे सेफ्टी और मोड़ें फीचर्स दिए गए है.

इंजन

बात अगर इस कार में दिए जाने वाले इंजन की बात करें तो आप इस Renault Austral कार में 1.3 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है. यही नहीं आपको इस स्मार्टफोन में 400 वाट के हाइब्रिड के साथ 2 किलोवाट की बैटरी का ऑप्शन भी आपको दिया गया है. ऐसे में ये गाड़ी आपको किसी भी मामले में निराश नहीं करने वाली है.

कीमत

अब आते है कीमत पर बात अगर कीमत की करें तो सबसे पहले ये जान लीजिए की ये कार आपको एक नज़र में ही पसंद आ जाएगी. यही नहीं आप इस Renault Austral Car को सिर्फ और सिर्फ 10 लाख रुपए में आसानी से खरीद सकते है. यही नहीं ये कार मारुति ग्रैंड विटारा और टाटा हैरियर जैसी पावरफुल गाड़ियों को टक्कर दे रही है. ऐसे में ये गाड़ी आपके लिए फर्स्ट क्लास साबित होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *