दोस्तों अगर आप CNG बाइक खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय सड़कों पर बजाज ऑटो जुलाई 2024 में भारत की पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये बाइक न सिर्फ ईंधन की बचत करवाएगी बल्कि प्रदूषण कम करने में भी मदद करेगी। आइए जानते हैं इस धांसू CNG मोटरसाइकिल के बारे में सारी जानकारी
बजाज की CNG बाइक: दो वैरिएंट्स
बजाज की इस CNG बाइक को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिनमें से एक ये भी है कि इसे “ब्रूजर” नाम दिया जा सकता है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इस बाइक के दो अलग-अलग वैरिएंट्स देखे गए हैं, जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे दो मॉडलों में लॉन्च करेगी।
पहले देखे गए स्पाई शॉट्स में से कुछ में ये बाइक आम कम्यूटर मोटरसाइकिल जैसी दिखाई दे रही थी। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में कुछ ऐसी बाइक्स भी देखी गई हैं जिन पर हैंड गार्ड्स, संप गार्ड्स और एक लंबी सिंगल सीट लगी हुई थी। इससे ये साफ पता चलता है कि बजाज अपनी इस CNG बाइक को दो वैरिएंट्स में पेश करेगी।
दो वैरिएंट्स लाने की बजाज की रणनीति काफी कारगर साबित हो सकती है। इससे कंपनी को इन बाइक्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में पेश करने में मदद मिलेगी, जिससे बिक्री बढ़ेगी और कंपनी की कमाई में भी इजाफा होगा।
किफायती दाम और दमदार माइलेज
फिलहाल, बजाज की इस CNG बाइक की कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) लगभग 80,000 रुपये हो सकती है।
ये बाइक सीधे तौर पर मार्केट लीडर – हीरो स्प्लेंडर रेंज को टक्कर देगी। मगर CNG होने के कारण ये ज्यादा माइलेज देने के साथ-साथ प्रदूषण भी कम करेगी।
अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि इस बाइक में किस क्षमता का CNG सिलेंडर लगा होगा और ये एक बार फिलिंग में कितना चलेगी। लेकिन इतना तो तय है कि ये पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स के मुकाबले काफी किफायती साबित होगी।