शनि के वजह से इन मूलांक वाले लोगों के जीवन में आने वाली है खुशियां, करियर में मिलेगा अच्छा ग्रोथ.

Saturn Year Rashifal For Next 188 Days: शनि ग्रह को कहते है कर्म के फल का ग्रह. कहते है की अगर शनि ग्रह अपनी दृष्टि किसी पर डाल देते है तो उनकी सभी चीज़ों को पूरा कर देते है. उस इंसान को सक्सेसफुल बना देते है. अब ये बात तो हम सब जानते है की ये वाला साल शनि ग्रह का है. अब शनि का शुभ अंक 8 होता है और ये वाला साल शनि का है.

ऐसे में अभी हाल ही में 188 दिन तक कुछ राशि वाले लोगों पर शनि की दया होने वाली है. चलिए आपको बताते है की आखिर किन मूलांक वाले लोगों के जीवन में खुशियां आने वाली है. चलिए आपको इस के बारे डिटेल में बताते है.

इन मूलांक के जीवन में आने वाली खुशियां

मूलांक 8

आपकी जानकारी के लिए बता दे जो लोग किसी भी महीने की 8 17 26 तारीख को हुआ है तो शनि आपके हर बिगड़े काम बनने वाले है. इस राशि के लोगों का कोई नया काम शुरू होने वाला है. इस राशि के लोगों को हर काम में सफलता मिलने वाली है. जो लोग जॉब ढूंढ रहे है उन्हें जॉब मिल सकती है. इस राशि के लोगों की सेहत भी अच्छी है.

मूलांक 7

किसी भी महीने के 7 16 या फिर 25 तारीख को हुआ है तो आप पर शनि की मेहरबान होने वाली है. इन राशि के लोगों के रुके काम फटाफट से पूरा हो सकेंगे. बस आपको अपनी हेल्थ का ध्यान रखना है और हेल्थ के साथ अपने स्ट्रेस को कम रखें. कहा जा रहा है की इस राशि के लोगों के करियर में उतार चढ़ाव होने वाला है.

मूलांक 6

जो लोग किसी भी महीने की 6 15 24 तारीख को हुआ है तो इस मूलांक के लोगों का जीवन बनने वाला है. इस मूलांक के लोगों को आपके करियर में प्रमोशन में मिलने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *