कूड़ेदान की एक पर्ची, और ठेले वाला एक झटके में बना करोड़पति

कभी-कभी ऐसी खबरें सामने आती हैं जिसमें भिखारी अचानक से अमीर निकल जाता है तो कभी किसी की लॉटरी निकल जाती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक सब्जी विक्रेता रातोंरात उस पर्ची से रईस करोड़पति बन गया, जिसे उसने खुद कूड़ेदान में फेंक दिया था.

दरअसल, मामला कोलकाता का है, यहां ठेले पर एक सब्जी बेचने वाले ने उस टिकट पर एक करोड़ का इनाम जीत लिया, जिसे उसने कूड़े में फेंक दिया था. हुआ यह कि उसने लॉटरी के कुछ टिकट खरीदे थे.

इसके बाद उसका लॉटरी में इनाम भी निकल आया लेकिन उसको लगा कि वह इनाम नहीं जीत पाया. इसके बाद उसने अपने टिकट कूड़ेदान में फेंक दिए, लेकिन बाद में उसे जानकारी मिली कि उसे एक टिकट पर 1 करोड़ रुपये का इनाम मिला है.

सब्जी बेचने वाले का नाम सादिक है. और वह कोलकाता के दमदम इलाके में ठेले पर सब्जी बेचता है. सादिक ने अपनी पत्नी के साथ नए साल के एक दिन पहले लॉटरी के पांच टिकट खरीदे थे. 2 जनवरी को लॉटरी के इनामों का ऐलान हुआ तो उसे बताया गया कि इनाम नहीं मिला है.

सादिक ने इसके बाद अपना टिकट कूड़ेदान फेंक दिया. लेकिन अगले दिन सादिक को जिन्होंने लॉटरी बेचा था, उन्हीं दोस्तों ने बताया कि उसे 1 करोड़ का इनाम मिला है, इसके बाद सादिक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

घर पहुंच पत्नी को बताई कहानी:

सादिक अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी को पूरी कहानी बताई. तो दोनों वो टिकट ढूंढने में लग गए, आखिरकार घर के कूड़ेदान में ही उन्होंने वो टिकट मिल गया, जिस पर एक करोड़ निकला.

दिलचस्प बात यह है कि कूड़ेदान में सादिक ने पांच टिकट फेंक दिए थे और उनमें से एक पर 1 करोड़ और शेष चार टिकटों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम निकला. इसके बाद पूरा परिवार खुश हो गया. और सभी मिलकर आगे के लिए प्लान करने लगे.

सादिक और अमीना ने अपने बच्चों के लिए एक एसयूवी बुक कराई है. अमीना ने बताया कि लॉटरी के इन पैसों से उनका जीवन बदल जाएगा. बच्चों के लिए एक एसयूवी बुक कराने के अलावा वे अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में भेजेंगे.

अमीना ने बताया कि उनका परिवार अब बहुत खुश है और अब वह इन पैसों के आने का इंतजार कर रही हैं. हालांकि अभी लॉटरी के पैसे मिलने में समय लग सकता है. बताया जा रहा है कि 2-3 महीने बाद पैसा मिल जाएगा.

लॉटरी से करोड़पति बनने के कई मामले सामने आए हैं:

इससे पहले लॉटरी का एक ऐसा मामला सामने आया था जब एक भारतीय किसान के साथ जो पहले नौकरी और एक-एक पैसे के लिए दूसरों का मोहताज था. वो एक झटके में 27 करोड़ रुपये का मालिक बन गया.

दरअसल विलास नाम के एक किसान दुबई गए तो थे नौकरी की तलाश में, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी और वो भारत लौट आए. घर आकर उन्होंने पत्नी से 20 हजार रुपये उधार लेकर एक लॉटरी टिकट खरीद लिया.

बस फिर क्या था एक झटके में विलास की किस्मत ऐसी बदली की वो 4 मिलियन डॉलर से ज्यादा के मालिक बन गए. हैदराबाद के रहने वाले विलास लॉटरी Dh15 रफल के विजेता बन गए.

रिपोर्ट के मुताबिक विलास और उनकी पत्नी हैदराबाद में खेतों में काम करते हैं और चावल के खेतों से उनकी सालाना आमदनी करीब तीन लाख रुपये ही है. लेकिन अब वो करोड़पति बन गए. लॉटरी में इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद विलास ने कहा इसका कारण मेरी पत्नी पद्मा है और उसी की वजह से ये संभव हुआ है.

उन्होंने बताया कि नौकरी के प्रयासों में असफल होने के बाद, उन्होंने पत्नी से 20,000 लेकर अपने दोस्त रवि को टिकट खरीदने के लिए दिया था. रवि ने विलास के नाम से तीन टिकट खरीदे थे जिसमें एक में उसे जीत मिल गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *