पड़ोसन ने पति के साथ चलाया चक्कर, पत्नी ने लिया ऐसा बदला कांप उठी देखकर

 

कहीं सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका का गला रेतकर उसे नदी में बहा दिया और कहीं दहेज के लालची पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। तो कहीं पत्नी के जुल्म से तंग आकर पति ने अपनी जान दे दी। आइए बताते हैं प्यार, सेक्स ,धोखा और मौत से जुड़ी वो 5 खौफनाक कहानियां जो मर्द और औरत के रिश्ते को खून से लाल कर दिया।

1.पहले नौकरी छुड़वा दी, फिर पति ने कर दी हत्या

राजस्थान के धौलपुर में एक होनहार महिला दहेज की भेंट चढ़ गई। 28 साल की निकिता मुंबई में बैंक मैनेजर के पद पर काम करती थीं। लेकिन अपने लिए आवाज नहीं उठा पाई। शादी में पिता ने ससुरालवालों को हैवी दहेज दिया। इसके बाद पति ने उसकी नौकरी छुड़वा कर घर बुला लिया। यहां पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि पति समेत ससुरालवालों ने मिलकर गला दबा दिया और फिर फांसी पर लटका दिया। पुलिस ने मृतिका के पिता के बयान पर आरोपी पति पवन, सास सुमन, देवर अभिषेक समेत अन्य परिजनों पर मामला दर्ज कर लिया है।

2.पति ने पड़ोसन से किया इश्क, तो पत्नी ने ऐसे लिया बदला, लेकिन…

रिश्ते में फरेब की ये कहानी मुंबई के एक पॉश इलाके से जुड़ा है, जहां 47 साल का एक शख्स अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उस सोसाइटी में रहने आया। इस दौरान उसका दिल उसी सोसाइटी में रहने वाली महिला पर आ गया। जब भी शख्स की बीवी और बच्चे बाहर जाते थे तो वो पड़ोसन को अपने घर बुला लेता था। लेकिन कहते हैं ना कि झूठ कभी छुप नहीं सकती है। एक दिन ये बात पत्नी को पता चल गया। उसने वो किया जो कोई और नहीं कर सकता था। उसने अपने पति और पड़ोसन के अंतरंग पलों की तस्वीर और वीडियो वायरल कर दी। उसने पड़ोसन के फैमिली को सारी तस्वीरें और वीडियो भेज दिया। हालांकि बदनामी की वजह से पड़ोसन ने मामला दर्ज नहीं कराया। लेकिन एक दिन पड़ोसन के पास अनजान नंबर से फोन आया और तस्वीरें और वीडियो पोर्न साइट पर डालने की धमकी मिली। जिसके बाद वो पुलिस के पास जाकर पति और पत्नी दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।मामले की जांच चल रही है।

3.प्रेमिका का गला काटकर नहर में बहाया

कहते हैं प्यार में आशिक एक दूसरे के लिए जान दे देते हैं। लेकिन यूपी के बहराइच में अरुण नाम के लड़के ने अपनी प्रेमिका शीबा की हत्या कर दी वो भी बेरहमी से। बताया जा रहा है कि जब अरुण 10वीं क्लास में था तब शीबा 8वीं में पढ़ती थी और इस दौरान दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हो गया। मल्हीपुर क्षेत्र में मल्हीपुर खुर्द गांव में रहने वाले अरुण की शादी कहीं और तय हो गई। लेकिन शीबा इसका विरोध करते हुए शादी के लिए दबाव डालने लगी। अलग-अलग धर्म होने की वजह से दोनों के घरवालों को उनका प्यार मंजूर नहीं था। एक बार शीबा के घरवालों ने अरुण की पिटाई भी कर दी थी। जिसके बाद उसके मन में बदले की भावना पैदा हो गई। उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर शीबा का सिर काट दिया और हाथ । इसके बाद उसे नहर में फेंक दिया।23 जुलाई को शीबा का शव पुलिस को बरामद हुआ और कानून के हाथ आरोपी अरुण तक पहुंचे जो अब सलाखों के पीछे है।

4. मेरी मौत में पत्नी और सास का हाथ

पंजाब के बरनाला में गुरदास सिंह नाम के शख्स ने सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उसने वीडियो बनाया और उसने कहा कि मेरी मौत मेरी पत्नी और सास की वजह से हो रही है। उसने आरोप लगाया कि पिछले कई सालों से उसकी बीवी और सास उसे मेंटली काफी परेशान कर रहे थे। जिसके बाद उसने स्प्रे पीकर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली। बता दे कि मृतक की शादी साल 2015 में नवदीप कौर से हुई थी। उनका 9 साल का बेटा भी है।

5.पति-पत्नी का बीच सड़क पर ड्रामा

यूपी के हरदोई में बीच सड़क पर एक पति-पत्नी का ड्रामा देखकर लोग हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि महिला किसी से फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान उसका पति आया और उसे बात करने से रोका। इस बीच दोनों में बहस हो गई और उसके बाद शख्स अपनी बीवी को पीटना शुरू कर दिया। दोनों के बीच काफी देर तक ड्रामा चलता रहा। जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया। हालांकि पुलिस ने कहा कि अगर कोई शिकायत आती है तो पति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *