
बेटे ने देखी पिता की करतूत, ग्रामीणों के हवाले किया
ससुर अपनी बहू से दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था. उन्हें ऐसा करते बेटा यानि पीड़िता के पति ने देख लिया. बेटे को देखकर आरोपी पिता भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन बेटे ने उसे खदेड़कर पकड़ा और ग्रामीणों को इकट्ठा किया. जब ग्रामीणों ने सारी सारी सच्चाई जानी, तो आरोपी की पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध को भीड़ से बचाकर थाना ले गयी. आरोपी के घायल होने के कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
हर दिन छेड़ता था ससुर, शर्म से नहीं बोल पाती थी बहू
बहू के अनुसार हर दिन उसका ससुर उसे छेड़ता था. अकेला पाकर घर में उससे गलत करने की कोशिश करता था. पैसे व गहने दिलाने और घर में सुखी रखने का प्रलोभन देता था. यही नहीं, ससुर उसे अकेला पाकर बाथरूम में घुस जाता था. कई बार इसकी शिकायत उसने पति से की, लेकिन वह मानने को राजी नहीं हुआ.
नहाकर कपड़ा बदलने गयी तो आ धमका ससुर, करने लगा छेड़खानी
महिला ने बताया कि शनिवार सुबह जैसे वो नहाकर अपने कमरे में कपड़े बदलने गयी, तो ससुर कमरे में आ गया और गलत करने की कोशिश की. इसी बीच उनके पति भी घर आ गये. मामले को लेकर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि महिला द्वारा लिखित शिकायत की गयी है. घटना की सत्यता की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.