नंगा होकर 14 साल की बच्ची को हवस का शिकार बना रहा था 77 साल का शेर मोहम्मद, पीड़िता की बहन को धक्का देकर भाग निकला: मानसिक बीमार है लड़की

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 14 साल की एक नाबालिग बच्ची से रेप किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता मानसिक तौर पर बीमार है। रेप का आरोप 77 साल के एक वृद्ध पर लगा है जिसका नाम शेर मोहम्मद है। पीड़िता के परिजनों ने शेर मोहम्मद को नग्न अवस्था में देख भी लिया था। खुद को घिरता देख कर आरोपित फरार हो गया। घटना रविवार (4 अगस्त, 2024) की है। गुरुवार (8 अगस्त, 2024) को पुलिस ने शेर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

 

यह घटना उन्नाव के थाना क्षेत्र बारासगवर की है। रविवार (4 अगस्त) को यहाँ के एक गाँव में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने बताया कि वो मजदूर हैं जो रोजी-रोटी की तलाश में पत्नी सहित अक्सर घर से बाहर ही रहते हैं। शिकायतकर्ता 2 बच्चियों का पिता है जो घर पर ही रहती हैं। इन्हीं में से 14 वर्षीया छोटी बेटी की मानसिक हालात ठीक नहीं है। रविवार को पीड़िता छत पर सो रही थी। इसी दौरान 77 साल का शेर मोहम्मद (शेर खान) भी वहाँ पहुँच गया।

बताया जा रहा है कि शेर मोहम्मद मानसिक रूप से बीमार पीड़िता को अपने साथ कमरे में ले गया। यहाँ उसने बच्ची से बलात्कार किया। छोटी बहन की आवाज सुन कर शिकायतकर्ता की बड़ी बेटी की आँख खुली। वह नीचे आई तो देखा कि शेर मोहम्मद उनकी छोटी बहन को निर्वस्त्र कर कर रेप कर रहा था। पीड़िता की बड़ी बहन यह देख कर चिल्लाई और शेर मोहम्मद को पकड़ लिया। शेर मोहम्मद ने पीड़िता की बहन को धक्का दिया और भाग निकला। शिकायतकर्ता ने आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।

इस शिकायत पर पुलिस ने शेर मोहम्मद को नामजद करते हुए FIR दर्ज कर ली है। यह FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 333, 65 (1) और 115 (2) के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुई है। पुलिस टीमों ने आरोपित की तलाश शुरू की। लगभग 4 दिनों तक दी गई दबिश के बाद आखिरकार 8 अगस्त को पुलिस ने शेर मोहम्मद को दबोच लिया। वह अपने गाँव के ही सरकारी स्कूल के पास छिपा हुआ था। आरोपित को आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया गया। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपित और पीड़िता एक ही समुदाय से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *