इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से सुसाइड का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों से परेशान होकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक ने जानलेवा कदम उठाने से पहले एक वीडियो भी बनाया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णि नगर का है।जहां नरेश सेन नाम के युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी। नरेश ने इस घटनाक्रम को अंजाम देने के पूर्व एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों को सुसाइड के लिए जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो में मृतक पत्नी पूजा, साले महेन्द्र, महेन्द्र की पत्नी ज्योति और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं अपनी पत्नी पर धंधा करने का सनसनीखेज आरोप भी लगाया है।मृतक ने वीडियो बनाकर अपने दोस्त को भेजा, जिसके बाद उसके सुसाइड करने का पता चला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर है।