Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 को अपने लॉन्ग टाइम मुस्लिम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग रजिस्टर्ड मैरिज की है। इस शादी के लेकर कई अफवाहें सामने आई थीं। खबरें थीं कि इस शादी से सिन्हा परिवार खुश नहीं था। शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कहा था कि आजकल के बच्चे पूछते नहीं हैं बस बताते हैं। वहीं शादी से सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के दोनों भाई भी खुश नहीं थे और ना ही वे शादी में शामिल हुए। वहीं किसी ने बताया कि सोनाक्षी से पिता नाराज हैं। इन सब अफवाहों पर अब शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलकर बात की है।
Sonakshi Sinha की शादी पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बेटी सोनाक्षी की शादी को लेकर उड़ रही सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और दामाद जहीर इकबाल को ‘मेड फॉर ईच अदर’ बताया। उन्होंने कहा कि दोनों ने शादी हमारे आशीर्वाद से की है, उन्होंने कोई गैरकानूनी या गैर-संवैधानिक काम नहीं किया है। एक्टर ने आगे कहा, “यह शादी का मामला है…दूसरी बात, अगर बच्चों ने शादी कर ली है, तो यह ‘गैरकानूनी’ या ‘गैर संवैधानिक’ नहीं है।”
मेड फॉर ईच अदर हैं Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल की शादी हमारे आशीर्वाद से हुई है, हम इसकी सराहना करते हैं। अगर मैं अपनी बेटी के साथ खड़ा नहीं रहूंगा, तो कौन खड़ा होगा…मेरी पत्नी पूनम सिन्हा और मैं, उसकी शादी का जश्न मनाने के लिए साथ खड़े थे। यह बेहद खुशी का पल था। “उन्हें मेड फॉर ईच अदर बताते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, माता-पिता हमेशा अपने बच्चों की खुशी के लिए खड़े रहते हैं और मुझे लगता है कि हमारे बच्चे खुश हैं। मैं उन्हें मेड फॉर ईच अदर कहता हूं और हम उनके लिए खुश हैं।”
Sonakshi Sinha ने 23 जून को रचाई थी शादी

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल ने सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और एक साल लिव-इन में भी रहे थे। जिसके बाद 23 जून को दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज कर ली और मुंबई में शिल्पा शेट्टी के आलीशान रेस्टोरेंट बास्टियन में शादी की पार्टी दी। दोनों की पहली मुलाकात बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान ने एक पार्टी में कराई थी। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इसे भी जरूर पढ़ें –