शंख वास्तु शास्त्र: हिंदू धर्म ग्रंथों में शंख को देवी लक्ष्मी का बड़ा भाई माना गया है। इसके अलावा शंख की पूजा करने का भी विधान है। इसी वजह से लोग शंख को न सिर्फ अपने घर या मंदिर में रखते हैं बल्कि इसकी पूजा भी करते हैं। तथापि,
ऐसा माना जाता है कि घर या मंदिर में शंख रखने से घर में बरकत आती है, लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि लोग शंख लेकर आते हैं और उसे वैसे ही रख देते हैं, यानी शंख को खाली रख देते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि खाली शंख घर में रखना चाहिए या घर के मंदिर में। आइए ज्योतिषी राधाकांत वत्स से इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
घर में खाली शंख रखने से क्या होता है?
घर या मंदिर में शंख रखने से सकारात्मकता आती है, लेकिन अगर घर या मंदिर में खाली शंख रखा जाए तो इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है और शंख की शुभता और दैवीय ऊर्जा नष्ट हो जाती है।
शंख में क्या रखना शुभ माना जाता है?
शास्त्रों में कहा गया है कि शंख में हमेशा शुद्ध जल भरकर रखना चाहिए। इसके अलावा शंख को फूलों से भरकर भी रखा जा सकता है। शंख में जल भरकर रखने से घर में बुरी आत्माओं का प्रवेश नहीं होता है। साथ ही फूलों से भरा शंख रखने से घर में पारिवारिक शांति बनी रहती है और परिवार के सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य बेहतर होता है और घर में मधुरता बनी रहती है। शंख में फूल भरकर रखने से भी ग्रह दोष दूर होता है।