ऊना। क्रिकेट की दुनिया में अकसर नए कीर्तिमान बनते रहते हैं। लेकिन हिमाचल के एक गेंदबाज ने भारतीय क्रिकेट की गेंदबाजी के इतिहास में ऐसा कीर्तिमान बना दिया है, जो शायद ही कभी टूटेगा। जी हां हिमाचल के ऊना जिला के अंकुश बेदी ने तीन गेंदों में चार विकेट हासिल कर एक करिश्मा कर दिखाया है।
अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टी 20 प्रतियोगिता में किया कारनामा
दरअसल हिमाचल में अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टी 20 प्रतियोगिता का अभी हाल ही में समापन हुआ है। इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में फ्लड लाइट की रोशनी में खेले गए। फाइनल मुकाबले में ऊना के अंकुश बेदी ने कांगड़ा की टीम के चार खिलाड़ियों को तीन गेंदों में आउट कर दिया।
ऊना के अंकुश बेदी ने रचा इतिहास
इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ऊना और कांगड़ा की टीमें आमने सामने थीं। ऊना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रनों का लक्ष्य कांगड़ा टीम के सामने रखा।
कांगड़ा टीम को हराने में ऊना के अंकुश बेदी ने अहम भूमिका निभाई। अंकुश बेदी ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से जहां खूब वाहवाही लूटी, वहीं तीन गेंदों में चार विकेट लेकर नया इतिहास भी रच दिया।
एक ही ओवर की तीन गेंदों में लिए चार विकेट
नौवें ओवर में अंकुश बेदी ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से सभी को चौंकाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते अंकुश ने तीन गेंदों पर कांगड़ा टीम के चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया। यहां पहले तीन गेंदों पर तीन विकेट लेने के बाद अंकुश ने जब चौथी गेंद डाली, तो यह गेंद बाइड हो गई और कांगड़ा का बल्लेबाज इस बॉल को खेलने के लिए जैसे ही क्रीज से बाहर निकला तो विकेट कीपर ने उसे स्टंप आउट कर दिया।
वाइड बोल मान्य गेंद में गिनती नहीं होती, इसलिए अंकुश बेदी ने तीन गेंदों पर चार विकेट लेकर नए कीर्तिमान को स्थापित कर दिया।
7 मैचों में झटके 17 विकेट
इस पूरी प्रतियोगिता में अंकुश बेदी ने सात मैचों में सबसे अधिक 17 विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अंकुश बताते हैं कि उन्होंने 13 वर्ष की आयु से क्रिकेट खेलना शुरू किया। अब तक 12 रणजी मैच खेल चुके हैं। उनका अगला लक्ष्य हिमाचल टीम की ओर से खलते हुए रणजी विजेता बनाने का है।