Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक्टर दो बार शादी कर चुके हैं। उनकी पहली शादी साल 1986 में रीना दत्ता से हुई, जिनसे उन्हें दो बच्चे जुनैद और आइरा हैं। साल 2002 में उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दे दिया फिर उन्होंने किरण राव संग दूसरी शादी कर ली। दोनों का सरोगेसी से एक बेटा है, जिसका नाम आजाद है। हालांकि कुछ साल बाद आमिर और किरण के रिश्ते में भी दरार आ गई और दोनों 2021 में वे अलग हो गए। अब हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) ने रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) के पॉडकास्ट में अपनी तीसरी शादी को लेकर बात की है।
तीसरी शादी करेंगे Aamir Khan

आमिर खान (Aamir Khan) ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में अपनी तीसरी शादी को लेकर खुलासा किया। आमिर के मुताबिक, शादी के कैनवास है और यह दो लोगों पर निर्भर करता है कि वे इसे कैसे रंगते हैं। आमिर से बातचीत के दौरान रिया ने उनसे सवाल किया कि क्या वह दोबारा शादी करने को तैयार होंगे? जिस पर उन्होंने कहा, ‘मैं अब 59 साल का हूं, मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा शादी कर पाऊंगा। मुश्किल लग रहा है मुझे, इस वक्त इतने रिश्ते हैं मेरी जिंदगी में। मैं फिर से अपने परिवार से जुड़ गया हूं, मेरे बच्चे हैं और मेरे भाई-बहन भी हैं।’