
होटल में जाकर वहां की रूम सर्विस का मजा हर कोई लेना चाहता है, ऐसे में 5 स्टार होटल की बात करें तो वहां का एक्सपीरियंस भी बड़ा ही यूनीक रहता है और उनकी हॉस्पिटैलिटी का तो मानों जवाब ही नहीं। लगता है जैसे इन होटलों में सभी चीजों के ऑप्शन बड़े ही आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन यहां घर में पंखा चलाकर सो नहीं सकते। जी हां, कभी आपने ध्यान दिया है कि फाइव स्टार होटल में पंखे हैं या नहीं? शायद आपने नोटिस नहीं किया होगा। कई होटलों में वाकई में पंखे नहीं होते हैं। हम ये नहीं कह रहे कि हर होटल में ये होता है, लेकिन ज्यादातर होटलों में पंखे नहीं होते। चलिए आपको बताते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है।
पंखे की मेंटेनेंस पर सबसे ज्यादा रखना पड़ता है ध्यान
शायद आपको ये जानकर थोड़ा अजीब लगे, लेकिन ये सच है। यकीनन पंखे की मेंटेनेंस ज्यादा रहती है और इनकी मोटर के जलने, ब्लेड्स के खराब होने, ब्लेड के टूटने और रिपेयर वगैराह से जुड़ी काफी दिक्कतें रहती हैं। साथ ही, होटलों में अगर सेंट्रल कूलिंग सिस्टम की जगह पर अगर रूम में अलग से कूलिंग सिस्टम रहेगा तो पंखे आदि चलते रह जाएंगे जिससे मोटर के जलने जैसी स्थिति अक्सर देखी जा सकेगी।
पंखे को लगाने की कॉस्ट रहती है बहुत
पंखे को लगाने की कीमत आपके घर में एसी की तुलना में कम रह सकती है, लेकिन आप उसकी जगह 500 कमरे में दो पंखे को लगाने की बात करें और केवल एक सेंट्रल एसी यूनिट को मेंटेन करने की बात करें तो ये थोड़ा मुश्किल हो सकता है। सेंट्रल एसी को मेंटेन करना आसान ना ही कि पंखों को।
पंखे से रहता है काफी खतरा
पंखे की वजह से कई होटलों में खतरा भी हो सकता है। अगर आप कुछ कुछ उल्टा सोच रहे हैं, तो बता दें ऐसा बिल्कुल नहीं है, यहां हम सुसाइड की बात नहीं कर रहे। हालांकि वो एक कारण भी हो सकता है, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं होटलों में बेड स्प्रिंग के होते हैं और अगर कोई गलती से उसपर उछलता भी है तो सीधा आप सिर पंखे से लग सकता है और आपको गंभीर चोट लग सकती है। बच्चों के साथ जो लोग ट्रेवल करते हैं, उन्हें इस तरह की समस्या काफी ज्यादा रहती है
पंखे की रोजाना सफाई मुमकिन नहीं
होटल स्टाफ की बात करें तो यकीनन उनके पास पंखों की सफाई करने का वक्त नहीं होता और अगर पंखें के ब्लेड्स को साफ ना किया जाए तो इससे गेस्ट नाराज हो सकते हैं और होटल के रिव्युस पर भी बुरा असर पड़ सकता है, जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है। पंखों की रोजाना सफारी करने के लिए होटल को कई सारे लोगों को नौकरी पर रखना पड़ेगा और इसलिए होटल मैनेजमेंट खर्च बचने के लिए पंखों को नहीं लगाते।
होटल में तापमान को कंट्रोल
अब सबसे जरूरी कारण ये है होटलों में हर कमरों और कॉमन एरिया में एक तरह का तापमान कंट्रोल नहीं किया जा सकता। इसलिए पंखों को नहीं लगाया जाता ताकि तापमान कंट्रोल करने में कोई दिक्कत ना हो। तो अगर आपको एसी से दिक्कत है और होटल बुक करने वाले हैं तो एक बार फैन होने के बारे में जरूर जानकारी ले लें।