
Kareena Kapoor: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक शानदार मां भी हैं। वह अपने बच्चों और पति के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ती। करीना कपूर (Kareena Kapoor) सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती हैं जबकि उन्होंने मुस्लिम सैफ अली खान से शादी रचाई है। जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। उनके दो बच्चे तैमूर और जेह भी हैं। हिंदू होकर मुस्लिम से शादी करने को लेकर आज भी एक्ट्रेस को लेकर ये सवाल उठता है कि आखिर वह किस धर्म को मानती हैं और अपने बच्चों को भी कौनसा धर्म फॉलो करवाती हैं।
अपने बच्चों से बेहद प्यार करती हैं Kareena Kapoor

करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे जेह की नैनी ललिता डिसिल्वा ने काफी वक्त उनके साथ गुजारा है। कुछ समय पहले ही हिंदी रश से बातचीत में ललिता ने करीना के घर के सीक्रेट्स बताए। उन्होंने करीना की तारीफ करते हुए कहा, करीना अपने बच्चों को बहुत प्यार करती हैं। वह बहुत अनुशासित हैं और शायद इसलिए क्योंकि उनकी मां बबीता भी ऐसी हैं। मैंने करीना का बचपन पर्सनली नहीं देखा लेकिन जैसा कि मुझे बताया गया कि उनकी मां बबीता बहुत डिसिप्लिन्ड थीं। हमेशा उन लोगों की पढ़ाई का ध्यान रखतीं और टाइम टेबल फॉलो करती थीं।
इस धर्म को फॉलो करते हैं Kareena Kapoor के बच्चे

ललिता ने करीना की आस्था को लेकर भी बात की और बताया कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) ना तो हिंदू धर्म फॉलो करती हैं और ना ही मुस्लिम। बल्कि वह अपनी मां बबीता कपूर की तरह क्रिश्चियैनिटी को फॉलो करती हैं। ललिता डिसिल्वा ने करीना की आस्था के बारे में बात करते हुए कहा – ‘वह क्रिश्चियैनिटी को फॉलो करती हैं, लेकिन मुझसे अक्सर बोलती थीं कि अगर आप चाहें तो बेटों को भजन सुना सकती हैं।
मैं अक्सर उनके बेटों को भजन सुनाती थी। हां, वह मुझे खासतौर पर एक पंजाबी भजन ‘एक ओंकार’ प्ले करने के लिए भी कहती थीं। उन्हें पता है कि बच्चों के आस-पास का माहौल पॉजिटिव होना चाहिए।’
Kareena Kapoor के घर में स्टाफ के साथ होता है ऐसा बर्ताव

तैमूर-जैह की नैनी ललिता डिसिल्वा ने आगे बताया कि वे बहुत ही सरल लोग हैं। मॉर्निंग रूटीन ऐसा होता है कि स्टाफ, करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ हम सभी एक जैसा खाना खाते हैं। ऐसी कोई बात नहीं है कि स्टाफ के लिए अलग से खाना होगा। एक जैसा खाना और खाने की क्वालिटी भी सेम।
कितनी ही बार तो ऐसा भी हुआ कि हम सबने एक साथ खाना खाया है। आपको बता दें कि ललिता अनंत अंबानी की भी नैनी रह चुकी हैं और वह उनकी शादी में भी शामिल हुई थीं। कई साल गुजर जाने के बाद भी अंबानी परिवार ललिता को अनंत-राधिका की शादी में बुलाना नहीं भूली।