न्यूड बनाकर किशोरी से आठ साल तक रेप: वाराणसी में 4 बार कराया गर्भपात

न्यूड बनाकर किशोरी से आठ साल तक रेप: वाराणसी में 4 बार कराया गर्भपात

वाराणसी। वाराणसी में किशोरी को ब्लैकमेल करके युवक ने आठ साल तक रेप किया। उसके कई न्यूड फोटो और वीडियो बना लिए। किशोरी को अपने पास बुलाता कभी उसके ही घर पहुंच जाता। मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता।

बदनामी की धौंस दिखाकर 2016 से लेकर 2024 तक रेप किया। इस दौरान किशोरी चार बार गर्भवती हो गई। हर बार देहात के एक अस्पताल में ले जाकर उसका गर्भपात करा देता था।

रोज-रोज की घटना से आहत होकर किशोरी 1 नवंबर को मंडुवाडीह थाने पहुंची। पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। आनन फानन में युवक को बहाने से बुलाकर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ जारी है।

आइए जानते हैं पूरा मामला…

पुलिस हिरासत में आरोपी सुनील कुमार।
नए साल में पहली बार मिला था तहरीर में पीड़िता ने बताया-गाजीपुर के सरहुला थाना नगसर निवासी सुनील कुमार गुप्ता से उसकी मुलाकात 31 दिसंबर 2016 को हुई थी। नए साल की रात में एक पार्टी में हम दोनों मिले। नंबरों का आदान प्रदान हो गया। उस रात सुनील गुप्ता ने मुझे अलग ले जाकर बिना मेरी सहमति के बलात्कार किया। मोबाइल में उसका वीडियो बना लिया।

मोबाइल में फोटो-वीडियो आते ही उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। फिर मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। मना करने के बावजूद उससे मिलना पड़ता और सुनील मौका मिलते ही गलत संबंध बनाने लगता।

कई बार विरोध करने पर वीडियो वायरल करने और मेरी मां को वीडियो दिखाने की धमकी देने लगा। इसके बाद यह सिलसिला 2016 से लेकर 2024 तक जारी रहा।

आठ साल में 100 बार की मुलाकात पीड़िता ने बताया-सुनील गुप्ता से हमारी 100 बार के आसपास मुलाकात हुई होगी। जब भी मिले तब धमकाते हुए जबरदस्ती मेरे साथ कई बार बलात्कार किया और मेरा शोषण करता रहा।

सुनील से संबंधों के बीच किशोरी चार बार प्रेग्नेंट भी हो गई। बाद में एक अस्पताल में ले जाकर उसका गर्भपात भी कराया। सुनील ने हर बार ग्रामीण इलाके के अस्पताल में गर्भपात कराकर मामला शांत कर दिया।

किशोरी का आरोप है कि जब मैंने विरोध किया तो कहा कि अभी कम उम्र में शादी की धाराएं लग जाएंगी, तुम बड़ी हो जाओगी तो मैं तुमसे शादी कर लूंगा और झूठा आश्वासन देकर लगातार यौन शोषण किया।

F.I.R. के 24 घंटे में गिरफ्तारी पीड़िता 1 नवंबर शुक्रवार को अपने घर से मंडुवाडीह थाने पहुंची। महिला डेस्क को पूरी बात बताई। इसके बाद एसओ को घटनाक्रम से अवगत कराकर आरोपी के खिलाफ पॉक्सों एक्ट में केस दर्ज कराया।

पुलिस उपायुक्त वरुणा चंद्रकांत मीणा ने मामले का संज्ञान लेकर तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया, जिसके बाद पुलिस टीम ने नगसर गाजीपुर निवासी आरोपी सुनील कुमार गुप्ता पुत्र श्रीवास्तव गुप्ता को FCI गोदाम के पास बहाने से बुलवाया और दबोच लिया।

आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई तो मामला खुल गया, उसके मोबाइल में पुलिस को अश्लील फोटो और वीडियो भी बरामद हुए। आरोपी का कॉल डिटेल निकलवाया जा रहा है, उसे चालान कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *