इस्लाम, ईसाई, हिंदू 2050 में किसकी होगी सबसे ज्यादा आबादी-डरा देंगे आंकडे

इस्लाम, ईसाई, हिंदू 2050 में किसकी होगी सबसे ज्यादा आबादी-डरा देंगे आंकडे

अमेरिका के युवाओं ने कहा कि साल 2050 तक पूरी दुनिया में 62 प्रतिशत ऐसे लोगों की आबादी होगी जो किसी धर्म को नहीं मानने वाले होंगे. वहीं 15 प्रतिशत लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों की आबादी घटेगी. 22 फीसदी ने कहा जो आज है नॉन रिलिजियस लोगों का वही आंकड़ा रहने वाला है. दो प्रतिशत लोगों ने कुछ भी कहने से इनकार किया.

साल 2050 में कितनी होगी किस धर्म की आबादी

साल 2050 में दुनिया में मुस्लिम आबादी की बात करें तो प्यू के अनुसार ये 2 अरब 76 करोड़ से ज़्यादा हो सकती है. साल 2010 में दुनिया में मुस्लिम आबादी 1 अरब 60 करोड़ के करीब थी. वहीं हिंदू आबादी 1 अरब 38 करोड़ के करीब हो सकती है. प्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2010 से 2050 के बीच सबसे अधिक तेजी से मुसलमानों की संख्या में वृद्धि होगी. 2010 के मुकाबले 2050 में मुसलमानों की संख्या 73 फीसदी बढ़ सकती है. दूसरी तरफ हिंदुओं की संख्या महज 34 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. हिंदुओं से अधिक 35 फीसदी क्रिश्चियन धर्म मानने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

हिंदुओं की आबादी आने वाले समय में 35 करोड़ के करीब बढ़ने वाले है. वहीं 2010 में कुल 23.2 फीसदी मुस्लिम थे जो साल 2050 में बढ़कर 29.7 फीसदी हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *