खुलेआम अंडरवियर में घूमने वाली लड़की का क्या हुआ, आ गया बड़ा अपडेट

खुलेआम अंडरवियर में घूमने वाली लड़की का क्या हुआ, आ गया बड़ा अपडेट

ईरान ने कॉलेज में अंडरवियर में घूमने वाली महिला के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की है। कहा जा रहा है कि वह बीमार है। तेहरान की एक यूनिवर्सिटी में महिला के अर्धन्गन घूमने का वीडियो वायरल हुआ था। खबरें थी कि महिला ने विरोध के रूप में अंडरवियर में घूमने का फैसला किया था। खास बात है कि 1979 की इस्लामिक क्रांति के दौरान गर्दन और सिर कवर करना जरूरी हो गया है।

मंगलवार को ईरान की न्यायपालिका ने बताया है कि उसने कपड़े उतारकर घूमने वाली छात्रा के खिलाफ कार्यवाही नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यायपालिका के प्रवक्ता असगर जहांगीर ने कहा, ‘यह देखते हुए कि उसे अस्पताल ले जाया गया था और पता चला कि वह बीमार है। उसे परिवार के हवाले कर दिया गया है…। और कोई भी कानूनी मामला उसके खिलाफ दाखिल नहीं किया गया है।’

नवंबर की शुरुआत में वीडियो सामने आया था। बताया जा रहा था कि घटना तेहरान के इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारस महिला ने यूनिवर्सिटी में सुरक्षाबलों की तरफ से मारपीट किए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन के तौर पर यह कदम उठाया था। खबरें थीं कि सुरक्षाबलों ने पाया था कि महिला ने हिजाब नहीं पहना रखा था। साथ ही महिला घायल भी हो गई थी।

ईरानी पत्रकार मसीह अलिनेजाद ने घटना का वीडियो शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, ‘ईरान में एक छात्रा का उसकी यूनिवर्सिटी की मोरल पुलिस ने हिजाब को लेकर उत्पीड़न किया। उसने कपड़े उतारकर कैम्पस में अंडरवियर में घूमकर विरोध प्रदर्शन किया…। उनका फैसला ईरान की महिलाओं की आजादी की जंग याद दिलाता है। हां हम अपने शरीर का इस्तेमाल एक हथियार की तरह शासन से लड़ने के लिए कर सकते हैं, जो बाल दिखने के कारण महिलाओं को मार देता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *