क्या आपके घर में नहीं रुक रहा है पैसा? तो मनी प्लांट के साथ लगाए ये पौधा, फिर पैसों की होने लगेगी बारिश

आपने कई लोगों के घरों या दफ्तरों के भीतर कई तरह के पेड़-पौधे लगे देखे होंगे। ये पेड़-पौधे घर की सुंदरता में तो चार चांद लगाते ही हैं, साथ ही साथ ये वहां की सुख समृद्धि भी सुनिश्चित करते हैं। जी हां, लोग इन्हें सिर्फ सजावट की सामग्री के तौर पर नहीं लगाते, बल्कि इन पौधों को घर में लगाना वास्तु शास्त्र के मुताबिक काफी शुभ माना जाता है।

क्या आपके घर में नहीं रुक रहा है पैसा? तो मनी प्लांट के साथ लगाए ये पौधा, फिर पैसों की होने लगेगी बारिश

इन पौधों में सबसे ज्यादा घर या ऑफिस में लगाया जाने वाला पौधा मनी प्लांट होता है। मनी प्लांट लगाने के कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। इसे प्राकृतिक एयर प्योरीफायर भी कहा जाता है, जो घर में वातावरण को स्वस्थ रखता है। इसके अलावा इसे घर या ऑफिस में लगाने से धन संपत्ति तो भरपूर होती ही है, साथ ही घर के लोगों में आपसी स्नेह भी काफी होता है। हालांकि, इस पौधे को घर में लगाने के लिये वास्तु की कुछ बातों को ध्यान में रखना काफी आवश्यक है, जिनके बारे में हम आज के हमारे इस लेख में बताने वाले हैं।

इस दिशा में लगाएं मनी प्लांट

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को कमरे के दक्षिण-पूरब कोने में रखना चाहिए, क्योंकि ये दिशा शुक्र ग्रह और भगवान गणेश की दिशा कहलाती है। इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से सौभाग्य और समृद्धि आती है, जिस वजह से घर में पैसे रुकना शुरू हो जाता है।

मनी प्लांट के साथ लगाएं ये पौधे

मनी प्लांट के साथ तुलसी या केले का पौधा लगाना वास्तु विशेषज्ञों के मुताबिक काफी शुभ माना जाता है, अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो इसे जरुर लगाइए, क्योंकि इसकी वजह से घर में पैसे रुकने शुरू हो जाते हैं।

घर के बाहर कभी न लगाएं

मनी प्लांट को घर के अंदर रखना ही शुभ माना जाता है ना कि घर से बाहर। इसे हमेशा हरा-भरा रखे। ये जितना तरोताजा रहेगा आपके घर में सुख समृद्धि उतनी ज्यादा आएगी। कुछ लोग मनी प्लांट घर के बाहर लगा देते हैं तो ऐसी गलती आपको कभी नहीं करना है।

दूसरों को न दें

वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार मनी प्लांट कभी भी दूसरों को गिफ्ट में नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से समृद्धि प्रदान करने वाले देवता शुक्र ग्रह नाराज हो जाते हैं। अगर आपने पहले कभी ऐसी गलती की है तो ऐसा करने से पहले सावधान हो जाइए।

मनी प्लांट के पत्ते जमीन से न लगें

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि इस पौधे के पत्ते कभी भी जमीन को न छूएं, क्योंकि इसे माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है। बड़ा होने पर इसके पत्तों की छंटाई करें। अगर आप इस गलती से बचते हैं तो आपके घर में पैसे अवश्य रुकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *