शादी की जगह पिता ने छपवाया ऐसा कार्ड, जवान बेटी की तस्वीर संग लिखवा दी ये बात

शादी की जगह पिता ने छपवाया ऐसा कार्ड, जवान बेटी की तस्वीर संग लिखवा दी ये बात

इन दिनों भारत में वेडिंग सीजन ऑन है. जल्द ही खरमास शुरू हो जाएगा और इसी के साथ सभी तरह के मांगलिक कार्यक्रम रुक जायेंगे. ऐसे में सभी जल्द से जल्द शादी-ब्याह निपटा लेने की कोशिश में लगे हैं. वेडिंग सीजन आते ही सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो, वेडिंग कार्ड आदि वायरल होने लगते हैं. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग ऐसे-ऐसे काम करते हैं कि सभी हैरान रह जाते हैं.

इस बीच राजस्थान के ब्यावर में रहने वाले एक पिता ने अपनी बेटी के नाम ऐसा कार्ड छपवाया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. शख्स की बेटी ने पेरेंट्स की मर्जी के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी. इसके अलावा उसने पुलिस के सामने अपने मां-बाप को पहचानने से इंकार कर दिया. इस बात से आहत पिता ने अपनी जिन्दा बेटी का शोक सन्देश छपवा दिया.

दुख की नहीं सीमा
ब्यावर के बदनोर में रहने वाली विमला ने मां-बाप की इच्छा के खिलाफ जाकर लव मैरिज कजर ली. मां-बाप से पूछे बिना इतना बड़ा कदम उठाने वाली बेटी यहीं नहीं रुकी. जब उसके मां-बाप उसे वापस लेने आए तो उसने उनके साथ जाने से इंकार कर दिया. पुलिस के सामने तो उसने अपने मां-बाप को पहचानने से ही इंकार कर दिया. इस बात से पिता को सबसे ज्यादा दुःख पहुंचा. अपने दुःख को रिश्तेदारों के साथ बांटने के लिए उसने अपनी जिंदा बेटी का शोक संदेश छपवा दिया.

लिखवाई ऐसी बात
पिता ने शोक संदेश में लिखवाया-‘योग लिखी गांव बदनोर से कुम्हार जगदीश का राम-राम बचावसी. अपरच अठे मेरी कुपुत्री विमला कुमारी की मृत्यु हो गई है. सो जिसका 9 दिन का उठावणा मिति मंगसर सुदी ग्यारस बुधवार, दि. 11.12.2024 को रखा है.सो पधारसी. भूल-चूक, माफ करावसी. विक्रम सं. 2081 का. दरअसल, मां-बाप ने बड़ी तकलीफों से बेटी को पाला था. बीएड करवाकर वो बेटी को टीचर बनाना चाहते थे. लेकिन बेटी ने लव मैरिज कर उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *