एक तरफ भैया-भाभी ले रहे थे शादी के फेरे, दूसरी तरफ घर में रखी थी भाई-बहन की लाशें

एक तरफ भैया-भाभी ले रहे थे शादी के फेरे, दूसरी तरफ घर में रखी थी भाई-बहन की लाशें

Jalore News: हर कोई चाहता है कि जब उसके घर में शादी-ब्याह जैसा कोई मांगलिक कार्यक्रम हो तो वह सुख-शांति से निपट जाए. कोई हंगामा न हो लेकिन राजस्थान के जालोर में एक ऐसा हादसा हुआ, जहां पर एक तरफ जहां भैया-भाभी शादी के फेरे ले रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ भाई बहन की लाशें रखी हुई थीं. यह खबर जिसने भी पढ़ी, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

मामला राजस्थान के जालौर जिले का बताया जा रहा है, जहां पर 27 नवंबर को एक भीषण सड़क हादसे में 28 साल के तुलसाराम और उसकी 25 साल की बहन पूजा की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है यह दोनों ही अपने में मेरे भाई की शादी में शिरकत करने के लिए बांसवाड़ा जा रहे थे. हैरानी की बात तो यह रही कि इन दोनों सगे भाई बहनों की मौत के बावजूद पारिवारिक जनों ने बहुत ज्यादा हो हल्ला नहीं किया.

हैरानी की बात तो यह रही कि दोनों बच्चों के माता-पिता के अलावा शादी परिवार वाले घर में बाकी किसी को भी यह बात नहीं बताई गई कि शादी में शामिल होने आ रहे भांजे भांजे की मौत हो चुकी है. दरअसल शादी को टाला नहीं जा सकता था. वहीं, मृतकों के मामा किशोर गहलोत का कहना था कि तुलसाराम उनका इकलौता भांजा था. उसकी मौत ने सबको तोड़ दिया था लेकिन परिवार के कुछ लोगों को इस बारे में जानकारी हो गई थी हालांकि सबको इस बारे में नहीं बताया गया था.

नहीं की गई कोई खास फॉर्मेलिटी
वहीं, ममेरे भाई-बहन की मौत के बाद बड़ी सादगी से दूल्हे भावेश के फेवरेट करवाए गए और किसी तरह की कोई फॉर्मेलिटी नहीं की गई. शादी के दूसरे दिन दोनों भाई बहनों का अंतिम संस्कार किया गया. मामा किशोर गहलोत का कहना था कि उन्हें अपने भांजे-भांजे की मौत का पता घटना वाले दिन ही लग चुका था लेकिन शादी वाले घर में कोई हाहाकार ना मचे, इस वजह से लगभग सभी परिवार वालों ने चुप्पी रखी. वहीं सादगी से भावेश की शादी होने के बाद दुल्हन को घर लाया गया और फिर पूरा परिवार मोर्चरी पहुंचा. यहां से दोनों शवों को लेकर उनका अंतिम संस्कार करवाया गया.

बन गई जिंदगी की आखिरी छुट्टी
हैरानी की बात तो यह रही कि हादसे में मृतक तुलसाराम गुजरात के फैंसी स्टोर पर काम करता था. वह अपने ही ममेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर आया था लेकिन किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि यह उसकी आखिरी छुट्टी हो जाएगी और वह दुनिया से गुजर जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *