Gay Couple को हुई 100 साल की सजा, गुनाह जानकर आपका भी खून खौल उठेगा

Gay Couple को हुई 100 साल की सजा, गुनाह जानकर आपका भी खून खौल उठेगा

विलियम और जाचरी को 2022 में अरेस्ट किया गया था.Image Credit source: X/@MrAndyNgo

अमेरिका के जॉर्जिया से एक बेहद चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां की एक अदालत ने एक गे कपल को 100 साल जेल की सजा सुनाई है. यही नहीं, दोनों ताउम्र अब जेल में ही बिताएंगे क्योंकि जज ने अपराधों की गंभीरता को देखते हुए कहा कि उन्हें पैरोल की अनुमति नहीं दी जाएगी. जब आप इस समलैंगिक जोड़े के गुनाह के बारे में जानेंगे, तो यकीन मानिए आपका भी खून खौल उठेगा.

कथित तौर पर 34 वर्षीय विलियम और 36 वर्षीय जाचरी ज़ुलॉक ने एक खुशहाल घर की आड़ में 12 और 10 साल के दो बच्चों को पालने के लिए गोद लिया था, लेकिन असल में दोनों इन बच्चों का यौन शोषण कर रहे थे. यही नहीं, दरिंदों ने बच्चों के अश्लील वीडियो तक रिकॉर्ड किए और उन्हें दोस्तों को बेचा भी.

ऐसे रडार पर आया गे कपल

यह मामला जुलाई 2022 में तब सामने आया, जब जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की एक यूनिट को नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन से एक टिप मिली थी. यह सूचना गूगल अकाउंट से जुड़े आईपी एड्रेस के जरिए बच्चों से जुड़े अश्लील वीडियो अपलोड किए जाने को लेकर थी.

घर में मिले फुटेज देख दहल गए अधिकारी

इसके बाद वाल्टन काउंटी पुलिस ने गे कपल के घर में छापेमार कार्रवाई की और जांच के दौरान जो फुटेज मिले, उसे देखकर अधिकारी दहल गए. रिपोर्ट के मुताबिक, गे कपल के घर से पुलिस को 7टीबी से अधिक डिजिटल डाटा और फोन से ग्राफिक फोटोज और अश्लील वीडियो बरामद हुए.

‘हाउस ऑफ हॉरर’

कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा, जरूरतमंद बच्चों को गोद लेने के लिए आगे आने वाले लोगों का योगदान काफी अहम है. लेकिन जो इसकी आड़ में उनका शोषण करते हैं, उन्हें कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. कोर्ट ने गे कपल के घर को ‘हाउस ऑफ हॉरर’ बताते हुए कहा कि इन दोनों ने अपनी घिनौनी इच्छाओं को हर चीज से ऊपर रखा. इसके बाद कोर्ट ने कपल को सौ साल जेल की सजा सुनाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *