तलवारें लहराईं, जमकर चले डंडे और 6 गंभीर घायल… भोपाल में 2 पक्षों में झड़प के बाद तनाव

तलवारें लहराईं, जमकर चले डंडे और 6 गंभीर घायल... भोपाल में 2 पक्षों में झड़प के बाद तनाव

भोपाल में दो गुटों में हुआ टकराव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार की सुबह बड़ा बवाल हुआ. यहां जहांगीराबाद इलाके की पुरानी गल्ला मंडी में दो गुटों में जमकर झड़प हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे और तलवारें लहराते हुए सड़कों पर निकल पड़े. दोनों ओर से पथराव किया गया. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों को अलग किया. पुलिस ने इस घटना में घायल छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया है.

फिलहाल क्षेत्र में शांतिपूर्ण तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक यहां दो दिन पहले गाड़ी खड़ी करने के लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. इस संबंध में पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था. मंगलवार की सुबह वह दोबारा मुहल्ले में आया तो उसे देखकर लोग भड़क गए. दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोपी को घेर लिया. इसके बाद आरोपी पक्ष के लोग भी लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे और पथराव शुरू हो गया.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने सड़क पर तलवारें भी भांजी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि दोनों पक्ष के लोग किस प्रकार से सड़कों पर लाठी डंडे और तलवारें भांज रहे हैं. हालांकि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को अलग किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. बावजूद इसके लोगों में उबाल को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने पूरे इलाके में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को कब्जे में ले लिया गया है. इस वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल लोगों को चेतावनी दी है कि शहर की शांति व्यवस्था को खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. इसी के साथ पुलिस दो दिन पहले हुई झड़प के मामले में भी जांच पड़ताल तेज कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *