मरीजों पर मेहरबान हुई सरकार, इस साल हाई बीपी और डायबिटीज जैसी दवाओं के घटाए दाम

मरीजों पर मेहरबान हुई सरकार, इस साल हाई बीपी और डायबिटीज जैसी दवाओं के घटाए दाम

Medicine Prices Slashed: 2024 खत्म होने में अब महज तकरीबन एक हफ्ते का वक्त बाकी की है. ये साल हमेशा कैंसर जैसी बीमारियों के खिलाफ लड़ाई के लिए अहम माना जाएगा. दिसंबर महीने में ही रूस ने कैंसर वैक्सीन बनाने का दावा किया है. अगर ये दावा सही निकलता है तो रूस की ये एमआरएनए बेस्ड वैक्सीन मेडिकल फील्ड में क्रांति ला देगी. दूसरी तरफ इसी साल जून में भारत सरकार ने 54 दवाओं और 8 स्पेशल दवाओं की कीमतें कम कर दीं.

बजट में मिली सौगात
इसके बाद लोकसभा चुनाव के बाद पेश हुए पूर्ण वित्तीय बजट में आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए पेनकिलर से लेकर एंटीबायोटिक्स समेत 70 जरूरी दवाओं के दाम को कम किए गए. जून में सरकार ने कई जरूरी दवाओं के दाम घटाए थे. एनपीपीए की 124वीं बैठक में 54 सामान्य दवाओं और 8 विशेष दवाओं के दाम कम किए गए थे. इस समय भी एंटीबायोटिक, मल्टी विटामिन, डायबिटीज और हार्ट से जुड़ी दवाओं के दाम घटाए गए थे और इसके साथ ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं भी सस्ती की गई थीं.

NPPA ने भी घटाई कीमतें
इसके बाद नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) की अगस्त महीने में पूर्ण बजट के बाद हुई बैठक में कई और जरूरी दवाओं के दाम घटाने का फैसला लिया गया था. एनपीपीए देश में बिकने वाली उन जरूरी दवाओं के दाम को कंट्रोल करती है, जो अलग-अलग बीमारियों के इलाज के लिए आमतौर पर इस्तेमाल की जाती है. इस मीटिंग में 70 सामान्य दवाओं और 4 खास दवाओं के दाम घटाने का फैसला लिया गया था.

इन बीमारियों के मरीजों को राहत
एनपीपीए ने जिन 70 दवाओं के दाम घटाने का निर्णय लिया, उनमें पेनकिलर, एंटीबायोटिक्स, बुखार, इन्फेक्शन, डायरिया, मांसपेशियों के दर्द, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट सहित कई लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल थी. इसके अलावा, 4 स्पेशल फॉर्मूलेशन वाली दवाओं के दाम भी घटाए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *