अब पीएम होम सोलर योजना में पाए 300 यूनिट तक फ्री बिजली, पूरी डिटेल्स देखे

PM Home Solar Scheme: केंद्र सरकार ने देश के नागरिकों को नवीनीकरण एनर्जी से जोड़ने के लिए पीएम सूर्य घर स्कीम की शुरुआत कर दी है। यह स्कीम सोलर सिस्टम पर सब्सिडी का लाभ देगी।

pm-solar-home-yojna-5-important-step-to-know

PM सोलर होम योजना में फ्री 300 यूनिट बिजली

पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा देशवासियों को नवीनीकरण ऊर्जा के फायदे देने वाली स्कीम पीएम सोलर होम योजना लॉन्च हुई है। सोलर सिस्टम इंस्टाल करके आप ग्रिड से आने वाली बिजली के महंगे बिलों से राहत पा सकेंगे। साथ ही सामान्य लोग पर्यावरण को साफ करने में हिस्सेदारी दे पाएंगे। जिन भी लोगो को पीएम सोलर होम स्कीम के अंर्तगत सोलर पैनल इंस्टाल करवाना हो तो वो इस लेख में स्कीम से संबंधित 5 बिंदुओं को जाने। आपके लिए कौन सा सोलर सिस्टम ठीक रहेगा और इसे घर पर कैसे लगाकर सब्सिडी लेनी है।

पीएम सूर्य घर योजना

PM Surya Ghar Yojana

पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम सूर्य घर स्कीम की शुरुआत हो गई है जोकि भारत के 1 करोड़ घरों की छत में सोलर रूफटॉप इंस्टाल करेगा। साथ ही ये परिवार सरकार से हर महीना 300 यूनिट बिजली फ्री पा सकेंगे। अब स्कीम का अप्लाई प्रोसेस भी शुरू हो गया है एवं लोग सस्ते में अपने सोलर पैनल को इंस्टाल का सकेंगे।

योजना के लिए ये स्टेप्स को फॉलो करें

Follow these steps for solar plan
  • पीएम सूर्य घर फ्री बिजली स्कीम की आधिकारिक पोर्टल में जाकर पंजीकरण कर लें।
  • आपके आवेदन को DISCOM जमा करेगा और फॉर्म में दी गई डीटेल्स पर तकनीकी जांच भी होती है। डीटेल्स सही होने पर आवेदन स्वीकृत हो जाते है। डीटेल्स सही न होने पर ठीक करने को वापस भेजेंगे।
  • फिर DISCOM में पंजीकृत सोलर उपकरण विक्रेता से एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करके इंस्टालेशन की शुरुआत होगी। इस विक्रेता के डीटेल्स स्कीम की वेबसाइट पर मौजूद है।
  • सोलर सिस्टम के ठीक तरीके से इंस्टाल होने पर इसकी डीटेल्स को पोर्टल पर जमा करना होगा। इसके बाद सोलर सिस्टम की चेकिंग होगी।
  • चेकिंग करके सोलर सिस्टम में एक नेट मीटर भी लगाते है, ऐसे आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होती है। पूरा आवेदन कर लेने के 30 दिन के भीतर ही सब्सिडी की राशि मिलेगी।

सोलर सिस्टम पर मिलने वाली सब्सिडी

भारत सरकार की इस स्कीम में 1 से 10 kW क्षमता के सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने पर सब्सिडी का फायदा मिलेगा। एक 1 kW के सोलर सिस्टम पर 30 हजार रुपए की सब्सिडी राशि प्राप्त होगी। ऐसे ही 2 kW के लिए 60 हजार एवं 3 से 10 kW के लिए 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। सब्सिडी लेने में ग्राहक को ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगना होगा जोकि ग्रिड से बिजली साझा करें।

यह भी पढ़े:- अब बगैर बैटरी के सोलर सिस्टम को चलाए, पूरी डिटेल और खर्च जाने

20 सालो तक फ्री बिजली का लाभ

ग्राहक सोलर पैनल को इंस्टाल करने पर सब्सिडी का फायदा लेने में ये सभी बिंदु फॉलो कर सकता है। सोलर सिस्टम के इस्तेमाल में वृद्धि होने से हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन मिलेगा चूंकि ये जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता में कमी लायेगा। सोलर पैनलों के ज्यादा वृहद प्रयोग से जीवाश्म ईंधन पर डिपेंडेंसी एकदम से खत्म हो सकती है। एक बार सोलर सिस्टम को लगाने पर इसके खर्च को 4 से 5 साल में ही बराबर कर सकते है। इसके बाद ग्राहक 20 वर्षो तक फ्री बिजली का लाभ लेता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *