दोस्तों अगर आप एक स्टाइलिश और किफायती रेट्रो मोटरसाइकिल ढूंढ रहे हैं ? तो आपके लिए खुशखबरी है, जी हाँ दोस्तों कावासाकी ने इंडोनेशिया में 2025 W175 रेंज को लॉन्च कर दिया है। बाइक की लुक और डिज़ाइन बेहद ही धांसू है , यह 2025 मॉडल किसी भी मैकेनिकल बदलाव या नए फीचर्स के साथ नहीं आया है, लेकिन कंपनी ने इसे नए ट्रिम्स और आकर्षक रंगों में पेश किया है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में
नए ट्रिम्स और रंग
2025 W175 तीन ट्रिम्स – SE, SE ब्लैक स्टाइल और कैफे में उपलब्ध है। इनमें से SE सबसे किफायती विकल्प है। यह दो रंगों – कैंडी आर्सेनाइट ग्रीन और मेटैलिक स्मोक गोल्ड/एबोनी में आता है।
अगर आप एक दमदार लुक पसंद करते हैं, तो SE ब्लैक स्टाइल आपके लिए बेहतर रहेगा। इसमें अंडरबॉडी और साइकल पार्ट्स को पूरी तरह से ब्लैक कलर दिया गया है। यह सिर्फ मेटैलिक स्पार्क ब्लैक पेंट स्कीम में उपलब्ध है।
तीनों ट्रिम्स में से कैफे सबसे प्रीमियम है। इसमें एक छोटा विंडस्क्रीन, स्पोर्टी ग्राफिक्स और टक-एंड-रोल सीट मिलती है। साथ ही, पीछे के शॉक एब्जॉर्बर पर कंट्रास्टिंग कलर स्प्रिंग्स भी दिए गए हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
2025 W175 में 177cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 13bhp की पावर और 6,000rpm पर 13.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह एयर-कूल्ड इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
इस मोटरसाइकिल में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में एडजस्टेबल प्री-लोड के साथ ट्विन शॉक्स दिए गए हैं। यह 17-इंच स्पोक व्हील्स पर चलती है, जो खराब रास्तों के लिए काफी अच्छी है। ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट में सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
क्या भारत में आएगी 2025 W175
भारत में अभी भी कावासाकी 2024 W175 के दो ट्रिम्स – स्टैंडर्ड और स्ट्रीट बेच रही है। स्ट्रीट ट्रिम में 17-इंच अलॉय व्हील्स और प्रीमियम कलर स्कीम मिलती है। उम्मीद है कि कावासाकी जल्द ही 2025 W175 रेंज को भारत में भी लॉन्च करेगी।
कीमत
अब बात करते है कीमत की तो इस धांसू बाइक की कीमत ₹ 1,46,222 रखा गया है , अगर ये बाइक इंडियन में लॉच होती है तो आप इस बाइक को ₹ 1,46,222 में ले सकते है