Android Tips: बर्थडे हर किसी की लाइफ का स्पेशल दिन
होता है। इस दिन हर कोई चाहता है कि उन्हें उनके सभी करीबी टाइम से विश
करें। हालांकि, कई बार होता है कि आप हर किसी का बर्थडे याद नहीं रख पाते
हैं, जिस वजह से आपको उनकी नराजगी का सामना करना पड़ता है। हालांकि, डिजिटल
दौर में आपकी सभी मुश्किलों का हल आपके स्मार्टफोन पर मिलता है।
अगर आप अक्सर अपने दोस्तों व परिवारवालों का बर्थडे भूल जाते हैं, तो Android का
एक सीक्रेट फीचर है, जो आपकी इस परेशानी को चुटकियों में दूर कर सकता है।
एंड्रॉइड के कई स्मार्टफोन में Add Birthday नाम का फीचर आता है। इस फीचर
के जरिए आप उन सभी स्पेशल लोगों के बर्थडे अपने फोन में एड कर सकते हैं, जो
आपके काफी करीब है। यह फीचर उनका बर्थडे आने से पहले आपको रिमांडर देना
शुरू कर देगा। इससे आप न चाहते हुए भी उस स्पेशल वन का बर्थडे बिल्कुल भूल
नहीं पाएंगे।
How to add Birthday in Android smartphone
1. दोस्त का बर्थडे हमेशा याद रखने के लिए आपको सबसे पहले अपने Android स्मार्टफोन में डायलर ओपन करना होगा।
2. इसके बाद डायलर में उस दोस्त का कॉन्टेक्ट सर्च करें, जिसका बर्थडे आप भूलकर भी नहीं भूलना चाहते।
3. इसके बाद अब उस कॉन्टेक्ट के टॉप पर दिख रहे पेंसिल आइकन पर टैप कर दें।
4. अब नेक्स्ट विंडो में आपको कई नए ऑप्शन दिखेंगे, आपको थोड़ा
स्क्रोल-डाउन करके नीचे की तरफ आना होगा। यहां आपको Add email के साथ Add
Birthday का ऑप्शन दिखेगा।
5. इसके बाद आप यहां उस कॉन्टेक्ट यानी अपने दोस्त का बर्थडे एड कर सकेंगे। इसमें आपको डेट और महीना डालना होगा।
6. इसके बाद आपका काम हो गया है। अब जब भी आपके दोस्त का बर्थडे आने
वाला होगा, उससे पहले आपको फोन उसके बर्थडे का रिमांडर आपको देने लगेगा।