आजकल हर कोई दो सिम नंबर रखता है. ऐसे में इस महंगे रिचार्ज प्लांस में
दोनों नंबर को रिचार्ज करना हर किसी के लिए एक समस्या है. क्योंकि, रिचार्ज
न करने पर कॉल तो दूर मैसेज भी नहीं आते. ऐसे में थक हार कर यूजर्स को
रिचार्ज करना पड़ता ही है. लेकिन इस महंगे रिचार्ज प्लांस का सोल्यूशन खुद
टेलीकॉम कंपनियां ही दे देती हैं. हर कंपनी अपने यूजर्स के लिए ऐसे रिचार्ज
प्लांस जरूर लॉन्च करती है, जिससे यूजर्स को परेशानी न हो. ऐसे में आज के
इस आर्टिकल में आपको एयरटेल के ऐसे बढ़िया रिचार्ज प्लांस बताने वाले हैं,
जो आपके लिए किफायती होंगे. तो अगर आप भी एयरटेल यूजर हैं और आप 500 रुपए
तक का सस्ता रिचार्ज प्लान खोज रहे हैं तो फिर आप ये आर्टिकल जरूर पढें.
121 रुपये वाला प्लान
एयरटेल अपने यूजर्स के लिए सस्ते रिचार्ज प्लांस में 121 रुपए का प्लान
भी देता है. 121 रुपए वाले इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 30 दिन यानी एक
महीने की वैलिडिटी मिलेगी. इसके साथ ही 30 दिनों के लिए टोटल 6GB डेटा भी
यूजर्स को मिलेगा. ऐसे में जो भी एयरटेल यूजर सिर्फ अपने सिम को चालू रखना
चाहते हैं तो वे इस प्लान को ले सकते हैं.
211 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के सस्ते रिचार्ज प्लांस में दूसरा है 211 रुपए का प्लान. इस
रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 30 दिन यानी एक महीने की वैलिडिटी मिलेगी.
इसके साथ ही 30 दिनों के लिए रोजाना 1GB डेटा भी यूजर्स को मिलेगा. ऐसे में
अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एयरटेल यूजर को 30GB डेटा की सुविधा भी मिलेगी.
509 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
अगर आपको ज्यादा दिनों वाली वैलिडिटी प्लान चाहिए तो आप एयरटेल के 509
रुपए वाले प्लान को ले सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों के लिए
होगी. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 6GB डेटा भी मिलेगा. ऐसे में यूजर्स
को 3 महीने तक रिचार्ज करने की झंझट से मुक्ति मिलेगी.