WhatsApp जल्द आ रहा काम का फीचर, पहचान सकेंगे कि फोटो नकली है या नहीं

 

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म की ऑथेंटिसटी को बनाए रखने
के लिए एक खास फीचर लेकर आने वाला है। इसका नाम ‘सर्च इमेज ऑन वेब’ है।
इसके आने से यूजर्स को सीधे ऐप के माध्यम से प्राप्त हुए फोटो की
प्रामाणिकता को सत्यापित करने की अनुमति मिलेगा। इससे यह पहचानना आसान हो
जाएगा कि किसी तस्वीर में हेरफेर की गई है या फिर गलत तरीके से प्रस्तुत की
गई है। इस सुविधा से मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बेहतर होगा और फर्जी इमेज पर रोक
लगेगी।

WhatsApp Search Image on Web

WhatsApp
के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट
में बताया कि कंपनी ने सर्च इमेज ऑन वेब फंक्शन पर काम करना शुरू कर दिया
गया है। इसकी टेस्टिंग आने वाले दिनों में शुरू होगी। यह फीचर यूजर्स को
रिवर्स मेज सर्च करने के लिए गूगल पर फोटो को तेजी से अपलोड करेगा, जिससे
पता चल जाएगा कि इमेज वेब पर है या नहीं। अगर फोटो ऑनलाइन मिलती है, तो
यूजर्स को फोटो से जुड़ी पूरी डिटेल मिल जाएगी।

इस टूल के आने यह फायदा होगा कि यूजर्स जान सकेंगे कि फोटो के साथ
छेड़छाड़ की गई है या नहीं। उस तस्वीर को उसके ओरिजनल कॉन्टेक्स्ट से लिया
गया है।

किसको मिलेगा नया फीचर

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप
के अपकमिंग इमेज फीचर का सपोर्ट सबसे पहले वेब यूजर्स को मिलेगा। कयास
लगाए जा रहे हैं कि इसके बाद सुविधा को मोबाइल यूजर्स के लिए रोलआउट किया
जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *