WhatsApp का नया फीचर रोल आउट, अब कैमरा से स्कैन कर पाएंगे Documents

 

WhatsApp में लगातार कई नए फीचर्स आ रहे हैं। इन
फीचर्स की मदद से लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप और भी उपयोगी हो गया है।
हाल ही में, Meta ने कॉलिंग के लिए ढेरों नई सुविधाएं जारी की थीं। इसके
बाद अब व्हाट्सऐप यूजर्स को कैमरा से डॉक्यूमेंट स्कैन करने की सुविधा दे
रहा है। हालांकि, फिलहाल यह फीचर चुनिंदा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा
रहा है। कुछ समय बाद व्हाट्सऐप की यह सुविधा ऐप के आने वाले अपडेट के साथ
व्हाट्सऐप के सभी यूजर्स के लिए रोल आउट की जाएगी। आइये, इस फीचर को यूज
करने का तरीका जानते हैं।

WhatsApp Scan Documents

लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली
वेबसाइट WAbetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में नए Scan Documents फीचर के
रोल आउट की जानकारी दी है। रिपोर्ट की मानें तो ऐप स्टोर पर मौजूद WhatsApp for iOS 24.25.89 update से पता चला है कि व्हाट्सऐप कैमरा से डॉक्यूमेंट स्कैन करने के फीचर को रोल आउट कर रहा है।

कहां मिलेगा नया ऑप्शन?

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें यह सुविधा साफ-साफ
दिखाई दे रही है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, कुछ यूजर्स को एक नया फीचर मिल
रहा है। यह उन्हें सीधे ऐप के भीतर दस्तावेजों को स्कैन करने की सुविधा दे
रहा है। यह यूजर्स को अपने डिवाइस के कैमरे का यूज करके दस्तावेज को जल्दी
से कैप्चर करने के लिए एक ऑप्शन दे रहा है। यूजर्स दस्तावेज को कैप्चर करने
के बाद स्कैन का प्रीव्यू कर सकते हैं और अपने आप मार्जिन को ट्रांसफर कर
सकता है।

यूजर्स को Choose Document ऑप्शन पर क्लिक करने पर तीन ऑप्शन Choose
from Files, Choose photo and video और Scan Document मिलेंगे। Scan
Document पर क्लिक करके यूजर्स डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं।

ध्यान रखें कि यह फीचर अभी केवल iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। भविष्य में इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *