नंबर चालू रखने के लिए खोज रहे हैं सस्ता प्लान तो चेक करें जिओ के ये किफायती रिचार्ज प्लांस

 

अगर आप जिओ यूजर हैं और सस्ते रिचार्ज प्लांस की तलाश में हैं तो फिर
बेफिक्र हो जाइए. क्योंकि, जिओ ने अपने यूजर्स के लिए कई सस्ते रिचार्ज
प्लांस लॉन्च किए हैं, जिसकी कीमत 200 रुपए के अंदर है. इन सभी रिचार्ज
प्लांस में एक महीने की वैलिडिटी आपको मिलेगी. ऐसे में अगर आप अपने पास दो
नंबर रखते हैं या फिर वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं और आपको बस अपने नंबर
को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज करना है तो फिर जिओ के ये प्लांस आपके लिए
काफी सही साबित हो सकते हैं. तो चलिए चेक करते हैं जिओ के इन सस्ते रिचार्ज
प्लांस की लिस्ट.

189 रुपए का रिचार्ज प्लान

जिओ अपने यूजर्स के लिए 189 रुपए वाला वैल्यू रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा
है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इस प्लान की वैधता
28 दिनों के लिए रहेगी. लेकिन इस प्लान में डेटा यूजर्स को सिर्फ 2GB ही
मिलेगा. यानी की पूरे 28 दिनों के लिए सिर्फ 2GB डेटा ही यूजर्स को मिलेगा.
ऐसे में अगर आपको बस सिम एक्टिव रखना है और डेटा का कोई काम नहीं है तो
फिर आप ये प्लान ले सकते हैं.

198 रुपये का रिचार्ज प्लान

जिओ अपने यूजर्स को 198 रुपए का रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है. इस प्लान
के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और अनलिमिटेड 5G डेटा के
फायदे के साथ रोजाना यूजर्स को 2GB डेटा इस प्लान में मिलेंगे. हालांकि, इस
प्लान की वैलिडिटी यूजर्स को सिर्फ 14 दिनों के लिए ही मिलेगी. लेकिन
सिर्फ नंबर एक्टिव रखने के लिए यूजर्स इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं.

199 रुपए का रिचार्ज प्लान

वहीं, जिओ रिचार्ज प्लान में 199 रुपए का रिचार्ज प्लान भी शामिल किया
गया है. इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी
लेकिन 198 रुपये वाले प्लान की तरह यूजर्स इस 199 रुपए वाले प्लान में
अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा नहीं उठा पाएंगे. इस प्लान में यूजर्स को
रोजाना 1.5GB डेटा ही मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों के लिए रहेगी.
बता दें कि, जिओ के रिचार्ज प्लांस महंगे होने से फ भी ये 199 रुपए वाला
प्लान था, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों के लिए थी. लेकिन रिचार्ज प्लान महंगे
होने पर इस प्लान को हटा दिया गया था और अब 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ
वापस इस लॉन्च किया गया है.

209 रुपए का रिचार्ज प्लान

199 रुपए के बाद जिओ के रिचार्ज प्लान में 209 रुपए वाला सस्ता रिचार्ज
प्लान आता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो मिलेगी लेकिन
इसमें रोजाना डेटा 1GB ही यूजर्स को मिलेगा. हालांकि, इसकी वैलिडिटी 199
रुपए वाले प्लान से ज्यादा है. 209 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को
22 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.

ये थे कुछ जिओ के सस्ते रिचार्ज प्लांस, जिससे आप सिर्फ 200 रुपए के अंदर अपने नंबर को एक्टिव रख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *