दुनिया के अमीर बैंकों में भारत ने मनवाया लोहा, RBI समेत इन तीन बैंकों को मिली टॉप-25 में जगह

दुनिया के अमीर बैंकों में भारत ने मनवाया लोहा, RBI समेत इन तीन बैंकों को मिली टॉप-25 में जगहदुनिया के अमीर बैंकों में भारत ने मनवाया लोहा, RBI समेत इन तीन बैंकों को मिली टॉप-25 में जगह

SBI Market Cap: दुनिया में सबसे अधिक मार्केटकैप वाले शीर्ष 25 बैंकों में भारत के एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने जगह बनाई है. डेटा एनालिटिक्स और रिसर्च कंपनी ग्लोबल डेटा की रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया के शीर्ष 25 मार्केट कैप वाले बैंकों में एचडीएफसी बैंक की रैंकिंग 13वीं, आईसीआईसीआई बैंक की 19वीं और एसबीआई की 24वीं है.

2024 की चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के अंत तक एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 158.5 अरब डॉलर, आईसीआईसीआई बैंक का 105.7 अरब डॉलर, एसबीआई का 82.9 अरब डॉलर था.

भारतीय बैंक मजबूत स्थिति में

रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय बैंकों की स्थिति मजबूत बनी हुई है. जनवरी से दिसंबर 2024 की अवधि में आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप सालाना आधार पर 25.8 प्रतिशत बढ़कर 105.7 अरब डॉलर हो गया है. इस दौरान एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप सालाना आधार पर 1.6 प्रतिशत बढ़कर 158.5 अरब डॉलर हो गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के शीर्ष 25 बैंकों का मार्केट कैप दिसंबर, 2024 के अंत तक सालाना आधार पर 27.1 प्रतिशत बढ़कर 4.6 ट्रिलियन डॉलर हो गया है.

ये बैंक दुनिया का सबसे बड़ा

जेपी मॉर्गन चेस मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा बैंक बना हुआ है. 2024 की चौथी तिमाही के अंत तक इसका मार्केट कैप सालाना आधार पर 37.2 प्रतिशत बढ़कर 674.9 अरब डॉलर हो गया है. इस दौरान गोल्डमैन सैश के मार्केटकैप में 42.9 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि देखने को मिली है.

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के कारण चौथी तिमाही में अधिकांश शेयरों में तेजी आई, जबकि टैरिफ को लेकर चिंताओं के कारण अन्य क्षेत्रीय बाजार दबाव में रहे.

रिपोर्ट में अनुमान जताया गया कि डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के तहत लगाए जाने वाले टैरिफ और 2025 में नियोजित कर कटौती एक दूसरे को संतुलित कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *