JVC ने 75 इंच तक के AI Vision QLED टीवी भारत में किए लॉन्च, कीमत मात्र 11,999 रुपये से शुरू

 

JVC जापानी ब्रांड ने भारतीय मार्केट में धमाकेदार
एंट्री कर ली है। कंपनी ने भारत में अपनी नई QLED स्मार्ट टीवी रेंज पेश कर
दी है, जिसमें आपको 32 इंच से 75 इंत तक के स्क्रीन साइज मिलेंगे। फीचर्स
की बात करें, तो टीवी में 2GB RAM व 16GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है। इसके
अलावा, ऑडियो के लिए टीवी में 80W तक सा साउंड आउटपुट मिलता है, जिसमें
Dolby Atmos सपोर्ट मौजूद है। इन टीवी में Netflix, Prime Video, Zee5 जैसे
ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है। आइए जानते हैं टीवी की कीमत, उपलब्धता और
फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

JVC AI Vision TV series price in India

कंपनी ने JVC AI Vision TV
रेंज में 7 स्क्रीन साइज वाले टीवी लॉन्च किए हैं। इनमें 32 इंच, 40 इंच,
43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के स्क्रीन साइज शामिल हैं। कीमत
की बात करें, तो 32 इंच मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। 40 इंच मॉडल 15,999
रुपये में आता है। 43 इंच की मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। 50 इंच की
कीमत 29,999 रुपये है। 55 इंच की 35,999 रुपये है। 65 इंच की कीमत 35,999
रुपये है। 65 इंच की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं, 75 इंच मॉडल की कीमत
89,999 रुपये है।

उपलब्धता की बात करें, तो इन टीवी की सेल भारत में 14 जनवरी यानी आज से
हो रही है, जिसे आप Amazon से खरीद सकेंगे। ऑफर्स की बात करें, तो SBI बैंक
कार्ड के जरिए टीवी पर 10 प्रतिशत तक का अलग से डिस्काउंट भी मिलेगा।

JVC AI Vision TV series features

फीचर्स पर नजर डालें, तो JVC AI Vision TV में 75 इंच तक के कई स्क्रीन
साइज मिलते हैं। इन स्क्रीन का रेजलूशन 3480 X 2160 पिक्सल है। वहीं,
रिफ्रेश रेट 60Hz का है। ऑडियो के लिए टीवी में 80W साउंड आउटपुट मिलता है,
जिसमें Dolby Atmos सपोर्ट मौजूद है। इनमें 2GB RAM व 16GB स्टोरेज शामिल
है। ये टीवी Realtek प्रोसेसर से लैस है।

इन टीवी में Netflix, Prime Video, Zee5, YouTube जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म
का एक्सेस मिलता है। इन टीवी को आप अपनी वॉइस से भी कंट्रोल कर सकते हैं,
जिसमें Google Assistant सपोर्ट मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *