TCL कंपनी ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा 115 इंच
स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस टीवी में
आपको 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा, टीवी AiPQ Pro
प्रोसेसर से लैस है। गेमर्स के लिए यह टीवी काफी खास रहने वाला है, जिसमें
Game Master technology मिलती है। साथ ही इसमें ALLM (Auto Low Latency
Mode) मिलता है। ऑडियो के लिए इसमें Onkyo 6.2.2 Hi-Fi दिया गया है। यह
टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। आइए जानते हैं टीवी की
कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
TCL 115-inch QD Mini LED TV: Price and Availability
कंपनी ने TCL
115-inch QD Mini LED TV (115X955) को भारत में 29,99,990 रुपये की कीमत
में पेश किया है। इस कीमत में आप लगभग नई-नवेली Tata Safari कार खरीद सकते
हैं। उपलब्धता की बात करें, तो टीवी की सेल Reliance Digital, Croma,
Amazon, Flipkart पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो इस टीवी की खरीद
पर कंपनी 75-inch QLED TV बिल्कुल फ्री दे रही है। ध्यान देने वाली बात यह
है कि यह एक लिमिटेड-टाइम ऑफर है।
TCL 115-inch QD Mini LED TV: Features
फीचर्स की बात करें, तो TCL QD Mini LED TV में 115 इंच की बड़ी स्क्रीन
मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस डिस्प्ले में 4K रेजलूशन दिया
गया है। साथ ही इसमें 20,000+ local dimming zones मिलता है, जो कि आपको
शानदार रियलिस्टिक व्यूविंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करते हैं। इतना ही नहीं
यह टीवी 98% DCI-P3 Ultra High colour gamut को सपोर्ट करता है। इतना ही
नहीं टीवी में HDR5000 nits, HDR10+, TUV Blue light और TUV Flicker Free
सपोर्ट भी मौजूद है।
यह टीवी T-Screen Ultra टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो कि हाई
कॉन्ट्रास्ट लेवल प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, टीवी AiPQ Pro प्रोसेसर से
लैस है। इसके साथ टीवी में पिक्टर, वीडियो व ऑडियो के लिए कई एआई फीचर्स
मिलते हैं। ऑडियो के लिए टीवी में ONKYO 6.2.2 Hi-Fi सिस्टम दिया गया है,
जिसके जरिए आपको सिनेमा जैसा साउंड एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
गेमर्स के लिए टीवी में Game Master टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा,
इसमें ALLM (Auto Low Latency Mode) मिलता है, जो 10ms से भी कम latency
ऑफर करता है। इसमें FreeSync Premium Pro भी मिलता है।