Netflix जाना-माना OTT ऐप है। इसमें
अलग-अलग जेनर की वेब-सीरीज और मूवी मौजूद हैं, जिन्हें लाखों लोग रोजाना
देखते हैं। हालांकि, इस ऐप के कंटेंट को एक्सेस करने के लिए सब्सक्रिप्शन
की जरूरत पड़ती है। ज्यादातर यूजर्स मेंबरशिप प्लान लेने से कतराते हैं।
इसलिए हम इस खबर में Jio, Airtel और Vodafone idea के कुछ प्रीपेड प्लान के
बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें नेटफ्लिक्स का एक्सेस मुफ्त में
मिलेगा।
1299 रुपये वाला प्लान
यह जियो का प्लान है। इस रिचार्ज प्लान में रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा और
100SMS दिए जा रहे हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके
अलावा, प्रीपेड पैक में Netflix के साथ-साथ जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का
एक्सेस दिया जा रहा है। इस पैक की वैधता 84 दिन की है। इसे ऑफिशियल ऐप और
वेबसाइट से रिचार्ज कराया जा सकता है।
1789 रुपये वाला प्लान
Airtel के इस प्रीपेड प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए डेली 3GB डेटा
दिया जा रहा है। इस पैक में 100SMS मिल रहे हैं। अन्य नेटवर्क पर घंटों बात
करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। वहीं, मनोरंजन के
लिए प्रीपेड पैक में Netflix का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इतना ही नहीं पैक
में अनलिमिटेड 5जी डेटा और स्पैम फाइटिंग नेटवर्क जैसे बेनेफिट्स भी मिल
रहे हैं। इसकी समय सीमा 84 दिन की है।
1599 रुपये वाला प्लान
यह वोडाफोन आइडिया का डेटा प्लान है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस
कॉलिंग ऑफर की जा रही है। हैवी इंटरनेट यूसेज के लिए प्लान में 2.5GB डेटा
रोजाना दिया जा रहा है। इस पैक में 100SMS भी मिल रहे हैं। इसके अलावा,
प्लान में Netflix का एक्सेस भी दिया जा रहा है, जिससे यूजर्स कंटेंट को
फोन और टीवी देख सकते हैं। साथ ही, वीकेंड डेटा रोलओवर जैसी सुविधाएं भी
मिल रही हैं। इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है।