8th Pay Commission: लेवल-1 के कर्मचारियों से लेकर लेवल-18 के सरकारी कर्मचारियों की लगी लॉटरी, 1,82,200 रुपये से बढ़कर 2,18,400 रुपये हुई सैलरी

8th Pay Commission: लेवल-1 के कर्मचारियों से लेकर लेवल-18 के सरकारी कर्मचारियों की लगी लॉटरी, 1,82,200 रुपये से बढ़कर 2,18,400 रुपये हुई सैलरी

Himachali Khabar, Digital Desk- (8th Pay Commission) सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है, जिससे कर्मचारियों का लंबा इंतजार समाप्त हो गया है। इस आयोग के गठन से सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की संभावना है, जो उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करेगी। इसके साथ ही, पेंशनभोगियों (pensioners) को भी नए वेतन आयोग से लाभ मिलने की उम्मीद है। 

DA merger: 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ा अपडेट, महंगाई भत्ता शून्य

लेवल-1 के कर्मचारी जैसे कि चपरासी और सफाई कर्मचारी की बेसिक सैलरी (basic salary) 18 हजार रुपये से बढ़कर 21,300 रुपये तक हो सकती है। वहीं, लेवल-15 से 18 के बीच आने वाले IAS अधिकारियों की बेसिक सैलरी 1,82,200 रुपये से बढ़कर 2,18,400 रुपये तक हो सकती है। हालांकि, अभी तक वेतन आयोग (pay commission) का गठन नहीं हुआ है और सरकार ने अपनी योजना को स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी।

 कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा संभव-

सैलरी मैट्रिक्स के मुताबिक, लेवल-2 के कर्मचारी, जिनकी मौजूदा समय में बेसिक सैलरी 19,900 रुपये है, उनकी सैलरी 23,880 रुपये तक बढ़ सकती है। इसी तरह लेवल-3 के कर्मचारियों की सैलरी 21,700 रुपये से बढ़कर 26,040 रुपये तक हो सकती है।

DA revised : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से सैलरी में 26928 रुपये का बंपर इजाफा

वहीं, लेवल-4 के कर्मचारियों के लिए यह बढ़ोतरी 25,500 रुपये से 30,600 रुपये तक हो सकती है, जबकि लेवल-5 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (employees basic salary hike) 29,200 रुपये से बढ़कर 35,040 रुपये तक हो सकती है। ये बढ़ोतरी मौजूदा ग्रेड पे स्ट्रक्चर के आधार पर की गई हैं जो लेवल 1 से 5 के कर्मचारियों के लिए 1800 रुपये से 2800 रुपये तक है।

लेवल-6 से लेवल 9 के लिए-

सैलरी मैट्रिक्स के अनुसार, लेवल-6 से लेवल-9 तक के कर्मचारियों का ग्रेड पे 4,200 रुपये से 5,400 रुपये के बीच होता है, जिसमें प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल के शिक्षक तथा ग्राम विकास अधिकारी शामिल हैं। लेवल-6 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (employees basic salary) 35,400 रुपये से बढ़कर 42,480 रुपये तक हो सकती है। इसके अलावा, लेवल-7 के कर्मचारियों के लिए सैलरी 44,900 रुपये से बढ़कर 53,880 रुपये तक जाने की संभावना है।

इसी तरह, लेवल-8 के कर्मचारियों की सैलरी 47,600 रुपये से बढ़कर 57,120 रुपये तक हो सकती है, जबकि लेवल-9 के कर्मचारियों की सैलरी 53,100 रुपये से बढ़कर 63,720 रुपये तक हो सकती है।

लेवल 15 से 18 के कर्मचारियों की सैलरी-

सिविल सेवकों जैसे आईएएस, आईपीएस अधिकारी, सचिव और मुख्य सचिव लेवल-15 से 18 तक आते हैं। लेवल-15 की बेसिक सैलरी 1,82,200 रुपये से बढ़कर 2,18,400 रुपये हो सकती है, और लेवल-16 की सैलरी 2,05,400 रुपये से बढ़कर 2,46,480 रुपये तक हो सकती है।

वहीं, लेवल-17 के कर्मचारियों की सैलरी (employees salary) 2,25,000 रुपये से बढ़कर 2,70,000 रुपये तक हो सकती है, जबकि लेवल-18 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 2,50,000 रुपये से बढ़कर 3,00,000 रुपये तक हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *