DA revised : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से सैलरी में 26928 रुपये का बंपर इजाफा

DA revised : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से सैलरी में 26928 रुपये का बंपर इजाफा

Himachali Khabar (dearness allowance revised) : आठवें वेतन आयोग की मंजूरी के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आ गई है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA hike numbers) के सकारात्मक आंकड़े आ रहे हैं।

इससे केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) व पेंशनभोगी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो जाएगी। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA revised) में बढ़ौतरी लगभग कन्फर्म हो गई है। जिससे सैलरी में भी अच्छा खासा इजाफा होगा।

आठवें वेतन के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrears पर आया बड़ा अपडेट, खाते में आएंगे 2 लाख 15 हजार रुपये

नवंबर के आंकड़े लेकर आए गुड न्यूज

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के  नवंबर 2024 के आंकड़े आ गए हैं। इन आंकड़ों ने महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी को कन्फर्म करने की गुड न्यूज दी है। अक्तूबर के मुकाबले ये आंकड़े स्थिर हैं। कर्मचारियों को 57 फीसदी महंगाई भत्ता (DA Hike) मिलने की बात लगभग कन्फर्म हो रही है। 56 तो कन्फर्म ही मानकर चलें।  

 

57 प्रतिशत कैसे पहुंचेगा DA

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के अक्टूबर 2024 के आंकड़ों के मुताबिक डीए 55.05 प्रतिशत पहुंच रहा था। जिसके बाद नवंबर के आंकड़ों से ये 55.54 प्रतिशत पर पहुंच गया। इसको 56 प्रतिशत माना जाएगा। क्योंकि डीए के आंकड़ों में .50 से ऊपर के नंबर होने पर ऊपर वाला अंक लिया जाता है और नीचे का अंक होने पर नीचे वाला अंक लिया जाता है। 

8th pay commission Fitment factor : सैलरी बढ़ोतरी में क्या होता है फिटमेंट फैक्टर का रोल, सरकारी कर्मचारी जान लें काम की बात

ऐसे में महंगाई (DA revised) की बढ़ती दर और ट्रेंड्स को देखते हुए इस आंकड़े में 1 अंक का इजाफा होना संभावित है। दिसंबर के आंकड़े आने के बाद महंगाई भत्ता 56.54 पहुंचने पर इसे 57 माना जाएगा। मतलब सीधी बात डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ौतरी होना संभावित है। 

 

कब आएंगे दिसंबर के आंकड़े

सरकार की ओर से हर छह महीने मे डीए संसोधित किया जाता है। एआईसपीआई (AICPI) के मासिक आंकड़ों का छह माह का औसत निकालकर महंगाई भत्ता तय किया जाता है। उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर के आंकड़े 31 जनवरी 2025 को आ जाएंगे। जिसके बाद डीए (DA Hike) की बढ़ौतरी के नंबरों पर मुहर लग जाएगी। 

 

नवंबर के AICPI के आंकड़ों से 0.49 प्रतिशत बड़ा इंडेक्स 

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) अक्तूबर में 144.5 प्वाइंट था। यह नंबर नवंबर में भी 144.5 अंक पर ही बरकरार रहा है। इससे महंगाई भत्ते के स्कोर में 0.49 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जिससे अक्टूबर 2024 के डीए का स्कोर (DA score) 55.05 प्रतिशत से बढ़कर नवंबर नवंबर 2024 में 55.54 प्रतिशत पहुंच गया। यानी 56 फीसदी कन्फर्म। एक अकं और बढ़ते ही यह 57 प्रतिशत पर आ जाएगा। 

 
 

57 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने से सैलरी में इतनी होगा इजाफा

 

अगर महंगाई भत्ते में 57 प्रतिशत बढ़ौतरी होती है तो इससे सैलरी में भी बंपर इजाफा होगा। आइए जानते हैं पूरा कैलकुलेशन? 
 

7th पे कमिशन की न्यूनतम मूल वेतन (Basic Pay) : 18000 रुपये
53 प्रतिशत डीए : 9,540 रुपये
57 प्रतिशत डीए: 10,260 रुपये
सैलरी में बढ़ौतरी : 720 प्रति माह
सालाना सैलरी बढ़ौतरी : 8640 रुपये

बेसिक सैलरी (Basic Pay) : 56,100 रुपये
53 प्रतिशत डीए : 29733 रुपये
57 प्रतिशत डीए : 31977 रुपये 31977- 29733
सैलरी में बढ़ौतरी : 2244 प्रति माह
सालाना सैलरी बढ़ौतरी : 26928 रुपये

महंगाई भत्ता बढ़ने से होंगे ये लाभ

महंगाई भत्ता बढ़ने से सीधे सीधे महंगाई का सामना करने रहे लोगों को राहत मिलेगी। इससे सैलरी (Salary hike) में इजाफा होगा। वहीं पेंशनभोगियों की पेंशन में वृद्धि होगी। 

साल में दो बार सरकार महंगाई भत्ते (DA) को संसोधित करती है। पहला जनवरी से जून तक व दूसरा संसोधन जुलाई से दिसंबर तक चलता है। इसकी घोषणा आम तौर पर मार्च में और अक्तूबर में होती है। अब एक जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता लागू होना है। इसकी घोषणा मार्च में की जाएगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *