Haryana News: हरियाणा के 5 लाख कर्मियों और पेंशनर्स को मिलेगा 8वें वेतन आयोग का लाभ, इस दिन से मिलेगा लाभ


 Himachali Khabar

हरियाणा में कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश के नियमित कर्मचारियों और पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों का फायदा मिलेगा। हरियाणा के करीब पांच लाख नियमित कर्मचारियों और पेंशनर्स को  लाभ मिलेगा। इनमें करीबन 2.75 लाख रेगूलर कर्मचारी हैं और 2.35 लाख पेंशनर्स शामिल हैं। 

आपको बता दें कि कि जानकारी के अनुसार एक जनवरी 2026 से इस वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने की उम्मीद है। केंद्रीय कर्मचारियों पर यह सिफारिशें लागू होने के बाद प्रदेश सरकारें अपने-अपने प्रदेशों में इस वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को वेतनमान और पेंशन सुविधाएं देने की प्रक्रिया शुरू करेंगी।

आपको बता दें कि अभी हरियाणा में इस वक्त कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतनमान और पेंशन मिल रहे हैं। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के बाद हरियाणा प्रदेश के सरकारी खजाने पर करीब साढ़े 6 हजार करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ा था। जब आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के बाद हरियाणा के सरकारी खजाने पर करीब 9 हजार करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ने की उम्मीद है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *