अभी अभीः केजरीवाल ने विरोध करते युवाओं पर चढवाई गाडी! बदले में पथराव-मचा हडकंप

Just now: Kejriwal ran his car over protesting youths! In return, there was stone pelting and chaosJust now: Kejriwal ran his car over protesting youths! In return, there was stone pelting and chaos

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर उनपर हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर ही स्थानीय युवाओं के पैर कार से कुचलने का आरोप लगाया।

प्रवेश वर्मा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की गाड़ी बीजेपी के कार्यकर्ता को कुचलते हुए आगे बढ़ गई है। कार्यकर्ता (भाजपा) का पैर टूट गया है और मैं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज गय। यह बहुत शर्मनाक है।”

हत्या की साजिश का केस बनता है: प्रवेश वर्मा

प्रवेश वर्मा ने कहा, “तीन युवा अरविंद केजरीवाल से अपनी नौकरी को लेकर सवाल कर रहे थे। तीनों युवाओं को अरविंद केजरीवाल की गाड़ी ने टक्कर मारी है जिसमें वे बैठे हुए थे। पहले ड्राइवर ने एक बार ब्रेक मार दी थी जिसके बाद केजरीवाल ने इशारा किया कि गाड़ी चढ़ा दो जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ाई। ये हत्या की साजिश का केस बनता है। तीनों युवाओं ने कहा है कि वे FIR दर्ज कराएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *