
रिम्स अस्पताल, रांची
झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल में सैप जवान ने युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दे डाला. पीड़िता अपने प्रेमी का इलाज कराने के लिए अस्पताल आई थी. आरोपी जवान उसे धमकाकर अपने साथ अस्पताल की चौथी मंजिल पर ले गया. वहां उसने सुनसान जगह देखकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने प्रेमी को दी, जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी सैप जवान को गिरफ्तार किया है.
घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) अस्पताल राज्य का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है. यहां हुई इस शर्मनाक घटना से हर कोई हैरान है. लोगों का कहना है कि जब यहां मरीज और तीमारदारों की सुरक्षा में तैनात रक्षक ही ऐसी हरकतें करेंगे तो फिर कैसे लोग खुद को सुरक्षित कर पाएंगे. पीड़िता की उम्र करीब 20 साल है. वह चतरा जिले की रहने वाली है.
प्रेमी का इलाज कराने पहुंची थी रिम्स
जानकारी के मुताबिक, झारखंड के चतरा जिला की रहने वाली युवती अपने प्रेमी का इलाज करवाने के लिए राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स आई थी. गुरुवार की देर रात होने पर जगह नही मिलने के कारण वह और उसका प्रेमी वही सो गए. इसी दौरान सैप जवान संतोष कुमार बारला वहां पहुचा और उन दोनों को धमकाते हुए कहा कि तुम लोग यहां क्या रह रहे हो. उसने कहा कि उसे पूछताछ करनी है, इसलिए उसके साथ चलो. इतना कह कर वह जबरन युवती को अपने साथ अस्पताल के चौथे तल्ले पर स्थित सुनसान जगह पर ले गया.
सैप जवान ने किया रेप
आरोप है कि वहां जाकर सैप जवान ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही घटना का उल्लेख करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली.इधर देर रात अपने साथ हुई शर्मनाक घटना से भयभीत पीड़ित युवती ने आखिरकार अपने प्रेमी को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद मामले की सूचना बरियातू थाना को दी गई. पुलिस ने आरोपी सैप जवान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने तत्काल दुष्कर्म के आरोपी सैप जवान संतोष कुमार बारला को गिरफ्तार कर लिया है.
पहले भी हो चुकी है छेड़छाड़ की घटना
राजेंद्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (रिम्स) अस्पताल में महिला मरीज के साथ सैफ जवान द्वारा की गई दुष्कर्म की घटना से पूर्व, सितंबर 2024 में रिम्स अस्पताल की एक महिला जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ लिफ्ट में छेड़खानी का मामला भी प्रकाश में आया था. हालांकि, महिला जूनियर डॉक्टर के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया था. बरियातू थाना में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया था. रिम्स अस्पताल राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां झारखंड के 24 जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य बिहार, छत्तीसगढ़, बंगाल सहित अन्य राज्यों से भी मरीज बड़ी संख्या में इलाज के लिए पहुंचते हैं.