सर्दी का सितम बरकरार! मौसम विभाग ने इस तारीख से दी राहत की खबर

The wrath of winter continues! The Meteorological Department gave news of relief from this dateThe wrath of winter continues! The Meteorological Department gave news of relief from this date

मेरठ। जनवरी के मध्य में भी वेस्ट यूपी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। दो दिन से पड़ रहे कोहरे और बर्फीली हवाओं से दिनभर शहरवासी बर्फीली हवा से कांपते हुए नजर आए।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी अभी कम नहीं हो रही है। शुक्रवार को दिनभर चली शीतलहर से धूप में भी ठंड का अहसास बना रहा। दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी व रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। माैसम विशेषज्ञ अगले कल से माैसम में बदलाव की आशंका जता रहा हैं। वहीं बागपत, मुजफ्फरनगर समेत वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों में भी माैसम कल से बदलने की संभावना है। आगे पढ़ें किस जिलें में फिलहाल कैसा है माैसम का हाल।

इस कारण बदलेगा माैसम
मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही के अनुसार, 18 व 22 जनवरी को दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिस कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 21 व 22 जनवरी को बारिश की संभावना है। मेरठ की बात करें तो यहां मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को एक्यूआई का स्तर 108 दर्ज किया गया था, जो शुक्रवार को बढ़कर 128 के स्तर पर पहुंच गया। गंगानगर में 111, जयभीमनगर में 134, पल्लवपुरम में 139, दिल्ली रोड 143, बेगमपुल 141 दर्ज किया गया।

मुजफ्फरनगर जनपद में सुबह के समय कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण घर से बाहर निकलने वालों को मार्गों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। माैसम विशेषज्ञों के मुताबिक शीतलहर चलने व कोहरे के कारण रात के तापमान में गिरावट आई है। वहीं आसमान पर अभी बादल छाए हुए हैं। अगले दो दिन में बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *