यूपी सरकार कर्मचारियों को जल्द देगी तोहफा, कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग?

UP government will soon give a gift to the employees, when will the 8th pay commission be implemented?UP government will soon give a gift to the employees, when will the 8th pay commission be implemented?

8th Pay Commission Update: केंद्र सरकार (central employee) ने जब से 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के गठन को मंजूरी दी, तभी से सभी कर्मचारियों के चेहरे पर काफी उत्साह बना हुआ है. अब तो राज्य सरकारों (state government) के अंतर्गत जॉब करने वाले कर्मचारियों को भी सैलरी बढ़ने की सुगबुगाहट लगने लगी है. केंद्र की परंपरा के अनुसार, यूपी सरकार भी 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) को लागू करेगी, जिसके साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा.

यूपी में सभी 8 लाख कर्मचारी और 4 लाख पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा.वेतन में 25 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने की संभावना लगाई जा रही है. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. अगर इतने फीसदी की बढ़ोतरी हुई तो सैलरी ठीक-ठाक बढ़ सकती है, जो किसी गुड न्यूज की तरह होगी.

यूपी के कर्मचारियों को मिल रहा कितना डीए?
मौजूदा समय में राज्य कर्मचारियों को 53 फीसदी डीए का फायदा मिल रहा है. मार्च महीने तक एक बार फिर डीए में बढ़ोतरी (da hike) करने का फैसला किया जा सकता है. उम्मीद है कि इस बार भी राज्य कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. इसके बाद 56 फीसदी डीए हो जाएगा, जिससे सैलरी में भी इजाफा देखने को मिलेगा.

यूपी सरकार (up government) को अब केंद्री कर्मचारियों (central employee) के डीए बढ़ने का इंतजार है. अमूमन देखने को मिलेगा कि केंद्र सरकार (central employee) द्वारा डीए पर लिए गए फैसले के बाद यूपी सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को तोहफा देने में देरी नहीं की है. अब सूत्रों से खबर मिल रही है कि साल 2027 से पहले ही राज्य सरकार 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) को लागू कर सकती है. इसकी वजह कि साल 2027 की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होना है, जिसमें योगी सरकार (up government) कर्मचारियों को खुशी करना चाहेगी.

साल 2026 में लागू हो सकता नया वेतन आयोग
क्या आपको पता है कि केंद्र सरकार (central government) की तरफ से 8वें वेतन आयोग को हरी झंडी तो दे दी गई है, लेकिन अभी लागू करने पर स्थिति साफ नहीं है. उम्मीद है कि सरकार 1 फरवरी 2026 से इसे लागू कर सकती है. लागू होते ही कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी का होना तय माना जा रहा है. सभी कर्मचारियों को भी अब इसका बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *