सैफ अली के बढ़ई से पूछताछ, पत्नी बोली- उसको इतना चप्पल से मारूंगी कि…

Saif Ali's carpenter questioned, his wife said- I will beat him with a slipper so much that...Saif Ali's carpenter questioned, his wife said- I will beat him with a slipper so much that...

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक्टर के घर में काम करने वालों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कारपेंटर से लेकर हाउसहेल्प तक सभी को जांच के दायरे में रखते हुए पूछताछ कर रही है। एक्टर के घर में फर्नीचर का काम करने वाले एक शख्स को पुलिस ने बुलाकर इस मामले में पूछताछ की है। मीडिया ने जब पूछताछ के लिए बुलाए गए कारपेंटर के लड़के से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसके पिता ने एक दिन पहले ही एक्टर के घर पर फर्नीचर का काम किया था।

“मैं उसको इतना चप्पल मारूंगी कि..”
पापाराजी के साथ बातचीत में लड़के ने बताया, “हम फर्नीचर का काम करते हैं। एक दिन पहले काम किया था और फिर रात में यह कांड हो गया जिसके बाद मेरे अब्बा को बुलाया है पूछताछ के लिए।” लड़के की मां काफी गुस्से में नजर आईं और जब उनसे पूछा गया कि क्या आप उस लड़के को जानती हैं जिसे हिरासत में लिया गया है तो उन्होंने गुस्से में जवाब दिया, “नहीं-नहीं, हम लड़के-वड़के को नहीं जानते हैं कौन है कौन नहीं है। हमको मिल जाए अगर तो मैं उसको इतना चप्पल से मारूंगी कि मुंडी बीच रास्ते में काट दूंगी।” जब महिला से पूछा गया कि आप यहां क्यों आई हैं तो उन्होंने कहा कि मेरे आदमी को बुलाया था।

परिवार को बचाने की कोशिश में जख्मी
जब महिला से पूछा गया कि किस मामले में तो उन्होंने जवाब दिया, पूछताछ के लिए सैफ अली खान मामले में। मालूम हो कि सैफ अली खान के घर में घुसकर एक शख्स ने रात में उन पर चाकुओं से हमला कर दिया। खबर है कि एक्टर अपनी पत्नी और बच्चों को बचाने की कोशिश में हमलावर से भिड़ गए जिसके बाद उन्हें कई गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से चाकू का टुकड़ा निकाला गया। अभी एक्टर की हालत में काफी सुधार है और जल्द ही उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी।

दो-तीन दिन में घर भेज दिए जाएंगे सैफ
सैफ अली खान का इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है जहां के डॉक्टरों ने कहा कि एक्टर को दो-तीन दिन में घर भेज दिया जाएगा। उधर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने इस मामले में कहा है कि घटना के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड का हाथ नहीं है। संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है। सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स का चेहरा सामने आया था जिसे हड़बड़ाहट में निकलने की कोशिश करते देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *