
रेप के आरोपी को पुलिस ने दोनों पैर से किया लंगड़ा
राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां एक युवक ने अपने मुहल्ले में ही रहने वाली 5 साल की मासूम के साथ रेप किया और फिर हत्या करने के बाद शव को बोरे में भरकर नाले में डाल दिया. वारदात के बाद आरोपी लड़की के परिजनों के साथ मिलकर उसकी तलाश भी कर रहा था, लेकिन इसी बीच शक के आधार पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो वह पुलिस पर ही फायरिंग करने लगा. यहां तक कि एक पैरे में गोली लगने के बाद भी वह नहीं रूका तो पुलिस ने उसकी दोनों टांगों में गोली मारकर दबोच लिया है.
यह वारदात गाजियाबाद के लिंकरोड थाना क्षेत्र में महाराजपुर का है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान मूल रूप से बिहार में मधेपुरा के रहने वाले नूर आलम उर्फ राजू (19) के रूप में हुआ है. वह यहां महाराजपुर गांव में किराए का घर लेकर रहता था और एक प्राइवेट बस में हेल्पर की नौकरी करता था. पुलिस के मुताबिक 15 जनवरी की रात आरोपी अपने घर से गांव के बाहर खड़ी बस में सोने के लिए जा रहा था. रास्ते में ही पांच साल की मासूम बच्ची दिखी तो आरोपी ने उसे 5 रुपये देने का लालच दिया और बस में ले जाकर रेप किया.
वारदात के बाद बोरे में भरकर ठिकाने लगा दिया शव
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रेप के दौरान लड़की बेहोश हो गई तो उसने गला घोंटकर हत्या कर दी और बस में ही रखे एक बोरे में भरकर शव को पहाड़पुर कूलिंग फैक्ट्री से लगते नाले में ठिकाने लगा दिया था. वहीं खुद पर किसी को शक ना हो, इसलिए अगले दिन सुबह से ही आरोपी लड़की के परिजनों के साथ मिलकर उसकी तलाश करने का नाटक भी कर रहा था. हालांकि इसी दौरान मामले की छानबीन कर रही पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर आरोपी पर शक हो गया.
पुलिस ने दोनों पैरों में मारी गोली
इधर, जैसे ही आरोपी को लगा कि पुलिस उसके पीछे पड़ी है तो वह बिहार भागने की फिराक में लग गया. इसके लिए वह कौशांबी बस अड्डे के पास पहुंचा. वहां पुलिस ने उसकी धरपकड़ के लिए पहले से घेराबंदी कर रखी थी. यहां आरोपी ने पुलिस को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर उसके एक पैर में गोली मारी दी. इतने के बाद भी आरोपी ने फायरिंग बंद नहीं की तो पुलिस ने उसके दोनों पैरों में गोली मारकर उसे दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.