फोन के ये दो सीक्रेट कोड अभी लगा दो.फिर देखो कमाल, एक Wifi तो दूसरा डिवाइस को कर देगा फास्ट!..

Smartphone Secret Codes: आजकल हर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने डिवाइस में कुछ खास सीक्रेट कोड्स डायल करके अपनी डिवाइस की परफॉर्मेंस को और ज्यादा बेहतर बना सकते हैं। जी हां, एक सीक्रेट कोड डालते ही आपका फोन और अच्छे से काम करने लगेगा। दरअसल, ये कोड्स आपके डिवाइस को एक तरह से रिफ्रेश कर देते हैं जिससे फालतू बैकग्राउंड फाइल्स बंद हो जाती हैं और फोन पहले से फास्ट हो जाता है। हम आपको ऐसे ही दो सीक्रेट कोड्स के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप न सिर्फ फोन की […]
फोन के ये दो सीक्रेट कोड अभी लगा दो.फिर देखो कमाल, एक Wifi तो दूसरा डिवाइस को कर देगा फास्ट!..

Smartphone Secret Codes: आजकल हर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने डिवाइस में कुछ खास सीक्रेट कोड्स डायल करके अपनी डिवाइस की परफॉर्मेंस को और ज्यादा बेहतर बना सकते हैं।

जी हां, एक सीक्रेट कोड डालते ही आपका फोन और अच्छे से काम करने लगेगा। दरअसल, ये कोड्स आपके डिवाइस को एक तरह से रिफ्रेश कर देते हैं जिससे फालतू बैकग्राउंड फाइल्स बंद हो जाती हैं और फोन पहले से फास्ट हो जाता है। हम आपको ऐसे ही दो सीक्रेट कोड्स के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप न सिर्फ फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ा सकते हैं बल्कि Wifi की स्पीड को भी बेहतर कर सकते हैं। चलिए इन दोनों कोड्स के बारे में जानें…

WiFi स्पीड बढ़ाने वाला कोड

यह कोड आपके डिवाइस के WiFi को रिफ्रेश कर देते हैं जिससे आपको पहले से ज्यादा बेहतर स्पीड मिलने लगती है। इस कोड का काम WiFi के वर्जन को रिफ्रेश करना है। इसके लिए आपको बस अपने डायल पैड में जाना होगा और *#2663# डायल करना होगा। इतना करते ही आपके फोन में एक सेटिंग ओपन हो जाएगी। अब आपको फोन की कुछ सीक्रेट सेटिंग दिख जाएंगी। यहीं से आपको बीच में एक ‘WiFi वर्जन रिफ्रेश’ का भी ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही आपका फोन अपने आप रीस्टार्ट हो जाएगा। ऐसे में आपको घबराना नहीं है बस थोड़ा वेट करना है और अब फोन ऑन होते ही डिवाइस के WiFi की स्पीड बेहतर हो जाएगी।

फोन को फास्ट बनाने वाला कोड

दूसरा कोड भी काफी जबरदस्त है जो आपके डिवाइस की बैकग्राउंड प्रोसेस और कैशे को क्लियर करने का काम करता है। इस कोड को डालते ही फोन की सीक्रेट सेटिंग ऑन हो जाती है। इसके लिए आपको अपने फोन में *#9900# डायल करना होगा। इसे डायल करते ही “डंप स्टेट लॉग” या “कैशे क्लियर” का ऑप्शन दिख जाएगा। बस एक बार इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इतना करते ही यह आपके फोन के परफॉर्मेंस को फास्ट कर देगा।