(Himachali Khabar) Attack On Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की गुत्थी सुलझाने में मुंबई पुलिस के पसीने छूट रहे हैं लेकिन फिर भी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। हमले के तीन दिन बाद भी हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है लेकिन इस बीच पुलिस ने संदिग्ध के खिलाफ एक नया CCTV फुटेज जारी किया है। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच को और तेज कर दिया है।
सामने आया एक नया वीडियो
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध हमलावर ने पहले अपने कपड़े और लोकेशन लगातार बदलते हुए किसी भी सुराग को छिपाने की कोशिश की। एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें संदिग्ध एक दुकान पर ईयरफोन खरीदता हुआ दिखाई दे रहा है। इस फुटेज में उसने नीली शर्ट और काले रंग का बैग पहना हुआ है। इससे पहले जारी किए गए सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास पीली शर्ट पहने हुए देखा गया था जबकि हमले वाली रात उसने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी।
‘मुझे मां ने डायमंड रोलेक्स घड़ी गिफ्ट…’ सैफ पर हमले के सवाल पर अपनी शेखी खुद बघारने लगीं उर्वशी रौतेला
पुलिस की 35 टीमों का गठन
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए 35 विशेष टीमों का गठन किया है। अब तक पुलिस 50 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। इन बयानों में सैफ की पत्नी करीना कपूर और उनके करीबी स्टाफ के बयान भी शामिल हैं। हमलावर की तलाश में शहर भर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि संदिग्ध ने बांद्रा से लोकल ट्रेन पकड़ी और फिर किसी दूसरे इलाके में चला गया। पुलिस ने रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है।
वर्सोवा के सीसीटीवी में संदिग्ध
इसी बीच पुलिस को वर्सोवा के एक सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों से एक नया फुटेज मिला है। इसमें संदिग्ध एक फ्लैट के बाहर रखे शू रैक को खंगालता हुआ नजर आ रहा है। वह दो जोड़ी जूते लेकर मौके से फरार हो जाता है। पुलिस को इस फुटेज से यह संदेह है कि संदिग्ध का सैफ अली खान के घर पर हुए हमले से कोई संबंध हो सकता है। अब पुलिस वर्सोवा इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
अहम सुराग लेकिन हमलावर की पहचान में मुश्किल
सैफ अली खान के घर पर हुए हमले में संदिग्ध ने अभिनेता को चाकू से कई वार किए थे। सैफ की पत्नी करीना और उनके स्टाफ ने शोर मचाया जिसके बाद सैफ और करीना अपने बेटे जेह के कमरे में पहुंचे। सैफ ने घुसपैठिए को पकड़ने की कोशिश की तो हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में सैफ को छह गंभीर चोटें आईं जिनमें से एक गर्दन एक हाथ और एक पीठ में रीढ़ की हड्डी के पास लगी। सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की। अब अभिनेता खतरे से बाहर हैं लेकिन हमलावर का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पूछताछ और जांच
इस मामले में पुलिस ने एक कारपेंटर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। पुलिस इस वक्त संदिग्ध की पहचान और घटनास्थल से जुड़ी सभी कड़ी जुड़ने की कोशिश में जुटी है। सैफ अली खान पर हुए इस हमले ने न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि पूरे देश में हलचल मचा दी है। पुलिस की जांच अब भी जारी है और हमलावर की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
‘वो सैफ पर लगातार हमला कर रहा था मैं…’ करीना ने उस खौफनाक रात के राज से उठाया पर्दा