संभल दंगा: अपने ही लोगों पर की थी फायरिंग, तीन महीने बाद पकड़ा गया मुला अफरोज

संभल दंगा: अपने ही लोगों पर की थी फायरिंग, तीन महीने बाद पकड़ा गया मुला अफरोज

संभल दंगे के आरोपी

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़के दंगे के एक आरोपी मुला अफरोज को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. नखासा थाना क्षेत्र में हुसैनी रोड का रहने वाला मुला अफरोज सांसद जिया उर रहमान बर्क का करीबी बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक दंगा भड़काने के उद्देश्य से आरोपी ने अपने ही लोगों पर फायरिंग की. इससे दो लोगों बिलाल और अयान की मौत हो गई थी. यह वारदात पिछले साल 24 नवंबर की दोपहर का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संभल पुलिस के मुताबिक बिलाल और अयान की हत्या का मामले में उनके परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और एक वीडियो फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान होने के बाद मुकदमे में आरोपी को नामजद किया था. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर उसे अरेस्ट किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल देशी तमंचे के अलावा 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बता दें कि उस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी.

संभल दंगे के 10 आरोपी हत्थे चढ़े

पुलिस के मुताबिक इस मामले में शनिवार को मुला अफरोज समेत 10 आरोपियों को अरेस्ट किया गया. वहीं पुलिस ने अब तक 70 से अधिक आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है. इस मामले में पुलिस ने अलग अलग आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज किए हैं और इन सभी मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी लगातार जारी है. पुलिस के मुताबिक इस वारदात को संभल से बाहर प्लान किया गया था और स्थानीय लोगों को भड़काकर इसे अंजाम दिया गया.

जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़का दंगा

पुलिस के मुताबिक संभल जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर सर्वे की टीम जांच पड़ताल कर रही थी. इस दौरान मौके पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती थी. इसी दौरान अराजक तत्वों ने मस्जिद के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद अराजक तत्वों ने दंगा भड़काने के लिए भीड़ में ही फायरिंग शुरू कर दी थी. इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं संभल के सीओ और एसपी संभल के पीआरओ को भी पैर में गोली लगी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *