निर्वस्त्र नागाओं को देखते ही कपड़े उतारने लगी विदेशी महिला, नंगी होकर रेत पर लगी लोटने, यूपी में मचा हड़कंप..

निर्वस्त्र नागाओं को देखते ही कपड़े उतारने लगी विदेशी महिला, नंगी होकर रेत पर लगी लोटने, यूपी में मचा हड़कंप..प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ का आज 8वां दिन है। सोमवार को सुबह 10 बजे तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। अब तक 8.5 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। क्या आपको मालूम है कि महाकुंभ में नागाओं को देखकर एक विदेश महिला खुद नग्न हो गई और अपने कपड़े उतारकर संगम में छलांग लगा दिया। आइये जानते हैं इस वाकये के बारे में-

नागाओं को देखकर उतारे कपड़े

साल 2001 के कुंभ में कुछ ऐसा हुआ कि हड़कंप मच गया। सुबह-सुबह नागा साधु ढोल-नगाड़ा लेकर शाही स्नान करने पहुंच रहे थे। वो झूमते हुए तलवारबाजी कर रहे थे। साथ में हर-हर महादेव का उद्घोष कर रहे थे। जैसे से ही वो संगम में डुबकी लगाने के लिए उतरे तभी उन्हें देखकर एक 25-30 साल की विदेशी महिला अचानक अपने कपड़े उतारने लगी। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही महिला ने अपने कपड़े उतारकर संगम में छलांग लगा दी.

मीडिया को खानी पड़ी लाठी

कुछ देर बाद महिला स्नान करके बाहर निकली और संगम किनारे रेत के ढेर पर लोटने लगी। नागाओं को देखकर वह अपने नग्न शरीर पर रेत मलने लगी। उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। तभी कुछ पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और उसे कंबल ओढ़ाकर अपने साथ ले गए। एक मैगजीन ने अपने कवर स्टोरी में उस महिला की तस्वीरें छाप दी। उस समय उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार की थी। राजनाथ सिंह सीएम थे और लालजी टंडन को कुंभ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। महिला की तस्वीरें छापने को लेकर लालजी टंडन मीडिया से नाराज हो गए थे।

 

किसी से नहीं डरा यह मुसलमान रुद्राक्ष पहनकर पहुंच गया महाकुंभ, डुबकी लगाकर बोला- कोई मेरा क्या कर लेगा?

ओय तेरे अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की जमीन है! महाकुंभ भूमि पर जैसे डाला जाहिलों ने हाथ बाबा बागेश्वर ने भौकाल काट दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *