Mangalwar ke upay: बीमारियों से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो मंगलवार को जरूर करें हनुमान जी के इस स्रोत का पाठ!

Mangalwar ke upay: बीमारियों से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो मंगलवार को जरूर करें हनुमान जी के इस स्रोत का पाठ!

बीमारियों से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो मंगलवार को जरूर करें यह पाठ!

Hanuman Bahuk: हिंदू धर्म में हनुमान जी को भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार माना गया है. हनुमान जी को बजरंगबली, संकट मोचन, पवन पुत्र, अंजनी पुत्र और ना जाने कितने नामों से पुकारा जाता है. बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन बहुत ही उत्तम माना जाता है. कहते हैं बजरंगबली की सच्चे मन से आराधना करने से व्यक्ति के जीवन के बड़े से बड़े संकट भी दूर हो जाते हैं और सब कुछ मंगलमय होता है. वहीं अगर किसी व्यक्ति के जीवन में बीमारियां और परेशानियां खत्म नहीं हो रही हैं. तो ऐसे में उसे मंगलवार के दिन हनुमान बाहुक का पाठ करना चाहिए. धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से तमाम परेशानियों का अंत हो सकता है.

हनुमान बाहुक

हनुमान बाहुक पाठ की रचना गोस्वामी तुलसीदास ने की थी. कहते हैं कि एक बार कलयुग के प्रकोप तुलसीदास जी को रोग और शारीरिक पीड़ा हुई, तब उससे बचने के लिए उन्होंने हनुमान बाहुक रचना की थी. यह भी कहा जाता है कि इस स्रोत का पाठ करने से तुलसीदास की सभी शारीरिक पीड़ा दूर हो गई थी.

- कब से शुरू होंगे माघ गुप्त नवरात्रि? जानें तिथि और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

कब और कैसे करें पाठ?

मंगलवार के दिन स्नान कर हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने एक पात्र में जल भरकर तुलसी का पत्ता डाल दें. हनुमानजी को अबीर, गुलाल आदि चढ़ाएं और लाल फूल अर्पित करें. गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं तो पाठ के अंत तक जलता रहे. उसके बाद हनुमान बाहुक का पाठ करें. पाठ पूरा होने के बाद पात्र में रखें तुलसी के पत्ते सहित जल को पी लें या जिस किसी के हित के लिए भी ये पाठ किया गया हो उसे पिला दें. मान्यता है कि ऐसा करने से तमाम शारीरिक कष्ट और बीमारियां दूर होने लगती हैं.

हनुमान बाहुक पाठ के लाभ

हनुमान बाहुक का पाठ करने से शारीरिक कष्ट और बीमारियों से तो छुटकारा मिलता ही है साथ ही ये पाठ जातक को भूत-प्रेत जैसी बाधाओं से भी दूर रखता है. ऐसी किसी भी प्रकार की बुरी शक्ति हनुमान बाहुक का पाठ करने वाले भक्त के आसपास भी नहीं आती है. इसके अलावा ऐसा करने से संकट मोचन की कृपा सदा आप पर बनी रहेगी.

- पैसों की तंगी से है परेशानतो जरूर करें इस मंदिर में दर्शन और चढ़ा दें एक सिक्का!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *