बिहार में फिर जहरीली शराबकांड, 6 लोगों की मौत से मचा हड़कंप

Another poisonous liquor incident in Bihar, panic created due to death of 6 peopleAnother poisonous liquor incident in Bihar, panic created due to death of 6 people

बेतिया: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराबकांड सामने आया है। पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया में बीते दो दिनों के भीतर 6 लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया है। जहरीली शराब के सेवन के बाद इनकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मरने वाले सभी लोग एक ही गांव मठिया के बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। हालांकि, प्रशासन ने जहरीली शराब से मौत होने की पुष्टि नहीं की है।

जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में 35 वर्षीय प्रदीप गुप्ता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इसके बाद शनिवार को कुछ ही घंटों के भीतर एक के बाद एक पांच और लोगों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में चाचा और भतीजा भी शामिल हैं। सुरेश चौधरी (42), उनका भतीजा मनीष चौधरी (22) के अलावा नेयाज अहमद (25), शिवराम (60) की जान गई। इनमें से एक व्यक्ति के परिजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि मरने वाले सभी लोग शराब के आदि थे। उन्होंने शराब पीने से लोगों की मौत होने की आशंका जताई है। एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि मठिया गांव में छह लोगों की मौत हुई है। इसमें दो लोगों की मौत दमा की बीमारी एवं लकवा मारने से हुई है। तीन लोगों की मौत कोल्ड डायरिया से हुई है। शेष एक व्यक्ति की मौत शराब पीने से लंग्स खराब हो जाने के कारण हुई है। हालांकि यह मामला संदिग्ध है। इसकी जांच की जा रही है।

एक साथ सभी लोगों की तबीयत बिगड़ी, मुंह से झाग आने लगे
जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को मठिया गांव में रामेश्वर गुप्ता के पुत्र प्रदीप गुप्ता की मौत हो गई। इसके बाद शनिवार शाम से लेकर रात तक एक के बाद एक पांच लोगों की तबीयत खराब हो गई। उनके मुंह से झाग आने लगे। तब कई लोगों को लौरिया पीएचसी में ले जाया गया। यहां हालत नाजुक होने पर लोग उन्हें जीएमसीएच, बेतिया के लिए लेकर निकले। लेकिन रास्ते में ही लोगों ने दम तोड़ दिया।

सूचना है कि पांच लोगों से अधिकतर की मौत घर पर ही हो गई। हालांकि मामले में परिजन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। एक व्यक्ति के परिजन ने अपने छोटे भाई की मौत शराब पीने से होने की बात कही है। एक के बाद एक पांच लोगों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता, प्रभारी सीएस डॉ. मुर्तुजा अंसारी, बीडीओ संजीव कुमार, इंस्पेक्टर रमन सिंह, थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा गांव में पहुंचे। अधिकारियों ने मामले की जांच की।

इधर, सीएस ने बताया कि कुछ लोग किसी की मौत के कारण खटका होने की वजह से भोजन नहीं कर रहे थे। भूखे पेट व ठंड के कारण कुछ लोगोंकीमौतहुईहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *