बंद होना वाला है JIO का ये सस्ता ऑफर, 6 महीने तक रिचार्ज से मिल सकती है छुट्टी, जल्दी करिए कहीं हाथ से न निकल जाए मौका

 

अगर आप जिओ यूजर्स हैं और अब तक जिओ के सस्ते रिचार्ज ऑफर का फायदा नहीं
उठाया है तो जल्द करिए. क्योंकि, जिओ के ‘न्यू ईयर वेलकम’ रिचार्ज ऑफर
जल्द ही खत्म होने वाला है. 31 जनवरी तक ही यूजर्स इस ऑफर का फायदा उठा
सकते हैं. 200 दिनों की वैलिडिटी वाले 2025 रुपये के प्लान को जिओ कंपनी ने
नए साल पर शुरू किया था. इस ऑफर को पहले 16 जनवरी तक ही सीमित रखा गया था
लेकिन अब इसे बढ़ा कर 31 जनवरी तक कर दिया गया है. ऐसे में अगर आप भी लंबे
समय के लिए रिचार्ज की टेंशन से मुक्त होना चाहते हैं तो फिर जल्दी से जिओ
के इस ऑफर का फायदा उठाइए.

पूरे प्लान में 500GB डेटा का फायदा

2025 रुपये वाले इस जिओ प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 200 दिनों की
वैलिडिटी यानी की 6 महीने तक की वैलिडिटी मिल रही है. साथ ही किसी भी
नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और रोजाना के 100 फ्री SMS भी मिल रहे हैं. डेटा
की बात करें तो यूजर्स को पूरे प्लान में 500GB डेटा यानी की रोजाना 2.5GB
डेटा का फायदा मिलेगा.

ये मिलेंगे बेनेफिट्स

इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो, 2025 रुपये वाले इस रिचार्ज
प्लान ऑफर में यूजर्स को जिओ प्लेटफॉर्म्स जैसे कि JIO TV, JIO Cinema और
JIO Cloud का फ्री एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को 2150 रुपये का
पार्टनर कूपन भी मिलेगा. जिसमें EaseMyTrip से ट्रिप बुकिंग पर 1500 रुपए
तक का डिस्काउंट, 499 रुपए से अधिक का खाना Swiggy से ऑर्डर करने पर 150
रुपए का डिस्काउंट कूपन, 2500 रुपए से ऊपर Ajio से शॉपिंग करने पर 500 रुपए
तक का डिस्काउंट मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *